ओमान में खेले जा रहे ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A के पांचवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल में कनाडा का सामना जर्मनी के खिलाफ (CAN vs GER) अल अमीरात में होगा। जर्मनी ने ग्रुप ए में चौथा और कनाडा ने ग्रुप बी में तीसरा स्थान हासिल किया था।
CAN vs GER के बीच T20 World Cup Qualifier A मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Canada
नवनीत धालीवाल (कप्तान), हमज़ा तारिक़, रयान पठान, रविंदरपाल सिंह, मैथ्यू स्पूर्स, हर्ष ठाकेर, कलीम साना, जुनैद सिद्दीकी, साद बिन-ज़फर, डिल्लन हेलिगर, सलमान नज़र
Germany
वेंकटरमन गणेशन (कप्तान), माइकल रिचर्डसन, विजयशंकर चिक्कनैयाह, तल्हा खान, डिलन ब्लिगनॉट, फैसल मुबाशिर, डिटर क्लेन, जस्टिन ब्रॉड, ग़ुलाम अहमदी, मुस्लिम यार अशरफ, फ़य्याज़ नस्सेरी
मैच डिटेल
मैच - Canada vs Germany
तारीख - 22 फरवरी 2022, 11.30 AM IST
स्थान - अल-अमीरात क्रिकेट स्टेडियम (टर्फ 1), मस्कट
पिच रिपोर्ट
अल-अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला दोनों टीमों के लिए सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 160 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
CAN vs GER के बीच T20 World Cup Qualifier A मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: माइकल रिचर्डसन, नवनीत धालीवाल, रयान पठान, विजयशंकर चिक्कनैयाह, फैसल मुबाशिर, मैथ्यू स्पूर्स, कलीम साना, जस्टिन ब्रॉड, जुनैद सिद्दीकी, साद बिन-ज़फर, मुस्लिम यार अशरफ
कप्तान - मैथ्यू स्पूर्स, उपकप्तान - जस्टिन ब्रॉड
Fantasy Suggestion #2: माइकल रिचर्डसन, नवनीत धालीवाल, रयान पठान, फैसल मुबाशिर, मैथ्यू स्पूर्स, कलीम साना, डिटर क्लेन, जस्टिन ब्रॉड, फ़य्याज़ नस्सेरी, साद बिन-ज़फर, मुस्लिम यार अशरफ
कप्तान - रयान पठान, उपकप्तान - फैसल मुबाशिर