Canada squad for T20 WC: कनाडा ने जून में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा और पाकिस्तानी मूल के साद बिन जफर मेगा इवेंट में टीम की अगुवाई करेंगे।
टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिनकी कोशिश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अच्छे प्रदर्शन के जरिये छाप छोड़ने की कोशिश होगी। कनाडा की टीम ऑर्थोडॉक्स स्पिनर और कप्तान साद के अनुभव का फायदा उठाना चाहेगी। उनके अलावा बल्लेबाज आरोन जॉनसन और तेज गेंदबाज कलीम साना को भी स्क्वाड में जगह मिली है।
इस स्क्वाड में हैरानी वाली बात ये भी है कि टीम में सिर्फ चार खिलाड़ी 30 साल से कम उम्र के हैं। निखिल दत्ता और श्रीमंथा विजयरत्ने जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार रिज़र्व के रूप में चुने गए हैं लेकिन टीम के साथ सिर्फ तजिंदर रवाना होंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कनाडा का 15 सदस्यीय स्क्वाड
साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, दिलप्रीत बाजवा, दिलोन हेलिगर, हर्ष ठाकर, जेरेमी गॉर्डन, कलीम साना, जुनैद सिद्दीकी, कंवरपाल तथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, श्रेयस मोव्वा, रय्यानखां पठान
रिजर्व खिलाड़ी: तजिंदर सिंह (ट्रैवेलिंग), अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार, आदित्य वरदराजन
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी और कुल 55 मुकाबले खेले जायेंगे। कनाडा को ग्रुप ए में जगह मिली है, इसमें उसे एशिया की दो सबसे बड़ी टीमें भारत और पाकिस्तान से कड़ी टक्कर मिलेगी।
कनाडा अपना पहला मैच 1 जून को मेजबान यूएसए के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद, वे अपने दूसरे मैच में 7 जून को आयरलैंड को चुनौती देंगे। फिर कनाडा का तीसरा मैच 11 जून को पाकिस्तान से होगा। वहीं, आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के विरुद्ध होगा।
इस बात में कोई शक नहीं है कि कनाडा की टीम के पास बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव कम है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में छोटी टीमें भी उलटफेर करने का माद्दा रखती हैं। ऐसे में कोई भी बड़ी टीम किसी को हल्के में नहीं ले सकती।