3 रन पर 7 विकेट लेकर गेंदबाज ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया, कनाडा की टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत

2022 Women
2022 Women's South American Cricket Championship (Photo - Canada Cricket Twitter))

ब्राज़ील में 13 से 16 अक्टूबर तक खेले गए चार टीमों के 2022 Women's South American Cricket Championship में कनाडा XI ने ब्राज़ील की महिला टीम को फाइनल में 36 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। टूर्नामेंट की बची हुई दो टीम अर्जेंटीना और पेरू थी। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में कनाडा XI के सभी चार मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं थे। ब्राज़ील, पेरू और अर्जेंटीना के आपस के मैच अंतरराष्ट्रीय थे।

13 अक्टूबर को पहले मैच में कनाडा XI ने अर्जेंटीना को 112 रनों से बुरी तरह हराया। कनाडा की टीम ने 20 ओवर में 181/3 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में अर्जेंटीना की टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 69 रनों पर ढेर हो गई। कनाडा की दिव्या सक्सेना को 46 गेंदों में 82 रन की पारी खेलने और साथ में 11 रन देकर दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

13 अक्टूबर को ही दूसरे मैच में ब्राज़ील ने पेरू को 202 रनों के विशाल अंतर से हराया। ब्राज़ील ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 235/2 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' रॉबर्टा अवेरी ने 46 गेंदों में 77 और लॉरा अगाथा ने 52 गेंदों में 71 रन बनाये। जवाब में पेरू की टीम 20 ओवर में सिर्फ 33/6 का स्कोर ही बना सकी। सामंथा हिकमैन ने 52 गेंदों में 8 रनों की नाबाद पारी खेली।

14 अक्टूबर को तीसरे मैच में कनाडा XI ने ब्राज़ील को 45 रनों से हराया। कनाडा की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 177/3 का स्कोर बनाया, जिसमें डेनियल मैकगाहे ने 46 गेंदों में सबसे ज्यादा 73 रन बनाये। जवाब में ब्राज़ील की टीम 132/5 का स्कोर ही बना सकी। रॉबर्टा अवेरी ने 60 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली।

14 अक्टूबर को ही चौथे मैच में अर्जेंटीना ने पेरू को 10 विकेट से हराया। पेरू की टीम 15.4 ओवर में सिर्फ 31 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में अर्जेंटीना ने 2 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। अर्जेंटीना की तरफ से एलिसन स्टॉक्स ने सिर्फ 3 रन देकर 7 विकेट लिए और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया।

15 अक्टूबर को ब्राज़ील ने अर्जेंटीना को आठ विकेट से हराया। अर्जेंटीना ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 133/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ब्राज़ील ने 17.4 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। 'प्लेयर ऑफ द मैच' रॉबर्टा अवेरी ने 51 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली।

15 अक्टूबर को ही लीग स्टेज के आखिरी मैच में कनाडा XI ने पेरू को 10 विकेट से हराया। पेरू की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 34 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में कनाडा XI ने 3.3 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। कनाडा की तरफ स्व अचिनि परेरा ने सिर्फ 4 रन देकर 3, मन्नत हुंडल ने सिर्फ 1 रन देकर 2, रिया मिश्रा ने सिर्फ 3 रन देकर 2 और कृमा कपाड़िया ने सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट लिए।

16 अक्टूबर को फाइनल में कनाडा XI ने पहले खेलते हुए 19.1 ओवर में 125 रन बनाये, जिसके जवाब में ब्राज़ील की टीम 17 ओवर में 89 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। कनाडा की दिव्या सक्सेना (42 एवं 4/15) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ब्राज़ील की रॉबर्टा अवेरी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 201 रन बनाये, वहीं अर्जेंटीना की एलिसन स्टॉक्स ने सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए। गौरतलब है कि पिछली बार यह टूर्नामेंट 2019 में खेला गया था, जिसमें ब्राज़ील ने फाइनल में अर्जेंटीना को हराकर खिताब जीता था।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications