भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने विश्वास जताया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर तीन मैचों की सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करेगी। इसके साथ ही उन्होंने माना कि टीम के कप्तान विराट कोहली और सभी खिलाड़ियों के लिए यह दौरा चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम के पास साल की शुरुआत करने का अच्छा मौका भी होगा। अजय जडेजा ने दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम को लेकर कहा कि यह एक बड़ी चुनौती होगी। सभी को लग रहा है कि भारतीय टीम आसानी के साथ मैच जीत सकती है लेकिन मुझे नहीं लगता की इस दौरे पर कोई भी मैच आसान होने वाला है। हमारी टीम बेहद मजबूत है लेकिन विदेशी परिस्थितियां हमेशा से अलग रही है। जैसा दूसरे देशों के लिए भारत में खेलना मुश्किल होता है, ऐसा ही भारतीय टीम के साथ हो सकता है। इस दौरे पर पहला टेस्ट भारत के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि यह मैच केपटाउन में जहाँ की परिस्थितियां लगभग भारतीय होती हैं और हम भाग्यशाली हैं कि हमें इस मैदान पर पहला मैच खेलने को मिला जहाँ भारतीय टीम के जीतने के आसार ज्यादा लगते हैं। मुझे आशा है कि इस सीरीज में भारत अच्छी शुरुआत करेगा और यह दौरा भी भारतीय टीम के लिए बेहरतीन रहेगा। इसे भी पढ़ें: केपटाउन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पिच बनाने के लिए ली जा रही दूसरे ग्राउंड्समैन की मदद अजय जडेजा ने विराट कोहली को लेकर द्वन्द कसते हुए अलग अंदाज़ में बयान दिया कि अगर आप दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जीत हासिल करते हैं, तो विराट कोहली को लेकर शायद ही कुछ कहा जाए लेकिन अगर आपको इस दौरे पर हार मिलती है, तो लोग कोहली की हाल में हुई शादी को दोषी ठहरा कर कह सकते हैं कि कोहली का ध्यान मैदान पर नहीं शादी पर रहा। मैं उम्मीद करता हूँ कि सभी मैचों के लिए भारतीय टीम संतुलित होकर मैदान पर उतरे और इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन करे। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 5 जनवरी से पहला टेस्ट केपटाउन में खेला जायेगा।