Syed Mushtaq Ali Trophy: पंजाब के पहली बार टाइटल जीतने के बाद कप्तान मनदीप सिंह की पत्नी की आँखों से निकले आंसू, तस्वीरें हुई वायरल 

Neeraj
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के इतिहास में पंजाब ने पहली बार जीता टाइटल
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के इतिहास में पंजाब ने पहली बार जीता टाइटल

6 नवंबर को खेले गए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल मैच में पंजाब ने बड़ौदा को 20 रनों से शिकस्त देते हुए पहली बार टाइटल अपने नाम किया, जिसके बाद कप्तान मनदीप सिंह (Mandeep Singh) की पत्नी भावुक हो गईं। क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली बड़ौदा ने असम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

मनदीप सिंह पहले कप्तान बने जिन्होंने पंजाब को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में विजेता बनाया। जब वह ट्रॉफी ले रहे थे तभी स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी भावुक हो गईं और उनकी आँखों से आंसू छलक पड़े। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इस मुकाबले में बड़ौदा के कप्तान पांड्या ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। पहले खेलते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उन्होंने महज 18 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह और कप्तान मनदीप ने पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। मनदीप 32 रन बनाकर आउट हुए।

अनमोलप्रीत शतक जड़ने में कामयाब रहे और 61 गेंदों में 113 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनकी पारी में दस चौके और छह छक्के शामिल रहे। वहीं, नेहाल वढेरा ने भी 27 गेंदों पर 61* रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इन पारियों की बदौलत पंजाब ने चार विकेट खोकर 223 रन बनाये।

जवाबी पारी में बड़ौदा के बल्लेबाजों की ओर से भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 203 रन ही बना पाई और मैच हार गई। इस तरह पंजाब ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया।

टाइटल जीतने वाली पंजाब टीम को ट्रॉफी के साथ ₹80 लाख की इनामी राशि मिली, जबकि उपविजेता बड़ौदा को ₹40 लाख मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now