Rohit Sharma, T20 World Cup Trophy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतकर टीम इंडिया अपने वतन पहुंच चुकी है। 29 जून को भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 7 रन से शिकस्त देकर ख़िताब पर कब्जा जमाया था। रोहित शर्मा का भारत के लिए ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हुआ था। ट्रॉफी जीतने के बाद से हिटमैन के चेहरे से ख़ुशी गायब नहीं हो रही है। आज मुंबई में हो रही विक्ट्री परेड से पहले भी रोहित ट्रॉफी को चमकाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
ट्रॉफी की बच्चे की तरह देखभाल कर रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इससे पहले भी भारतीय टीम के साथ दो बार आईसीसी टूर्नामेंट जीत चुके हैं, लेकिन इस बार ख़िताब जीतने की ख़ुशी काफी अलग लग रही है। वर्ल्ड कप 2023 में ट्रॉफी के इतने करीब पहुंचने के बाद टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिससे रोहित का दिल टूट गया था। यही वजह है कि अब टी20 चैंपियन बनने के बाद वह फूले नहीं समा रहे हैं।
विक्ट्री परेड के लिए ओपन बस पर रवाना होने से पहले कप्तान ट्रॉफी को टिश्यू पेपर की मदद से रगड़-रगड़कर चमकाते दिखाई दिए। उन्हें ऐसा करते देख वहां मौजूद लोग थोड़े हैरान भी दिखे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि टूर्नामेंट में हिटमैन गजब की फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने 8 मैचों में 36.71 की औसत से 257 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। दाएं हाथ का बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर रहा था।
टीम इंडिया आज सुबह ही बारबडोस से दिल्ली पहुंची थी। एयरपोर्ट पर टीम का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे थे। इसके बाद होटल में भी खिलाड़ियों को भव्य तरीके से वेलकम हुआ था। वहीं, दिल्ली में टीम इंडिया ने बीसीसीआई के सदस्यों के साथ मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की। पीएम ने भारत को चैंपियन बनने की बधाई दी और खिलाड़ियों से मस्ती-मजाक करते हुए भी नजर आए थे। अब भारतीय खिलाड़ियों का वानखेड़े स्टेडियम में खास तरीके से सम्मान होगा।