कपिल देव पर बनी फिल्म '83' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। वहीँ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने 1983 में जीते वर्ल्ड कप की यादों को ताजा किया है। टीम को वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार मिला था और कपिल देव कप्तान थे। फिल्म निर्माताओं ने एक वीडियो शेयर किया है।
कपिल देव इसमें कह रहे हैं कि इंडिया के लिए खेलना एक सपना था। इसके अलावा बड़ा सपना नेशनल टीम का कप्तान बनना था। लॉर्ड्स की बालकनी में वर्ल्ड कप हाथ में उठाने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था।
उल्लेखनीय है कि उस वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म में मुख्य किरदार रणवीर सिंह ने निभाया है। 23 दिसम्बर को आने वाली इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। रणवीर के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण भी है। इसके प्रमोशन के लिए कपिल देव, सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ दुबई में थे। फिल्म के कुछ फोटो बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर भी लगाए गए थे। फिल्म का प्रोमो और वीडियो काफी वायरल है और फैन्स को रिलीज का इंतजार है।
1983 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम फाइनल में खेल रही थी। टीम इंडिया ने कम स्कोर के बाद भी वेस्टइंडीज को पराजित कर कप उठाया था। उस समय वेस्टइंडीज की टीम को एक दिग्गज टीम माना जाता था। भारतीय टीम फेवरेट नहीं होने के बाद भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रही थी।
इस कप को जीतने के बाद कपिल देव का काफी ज्यादा नाम हुआ और देश का नाम भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया। कपिल देव रातों रात हीरो बन गए। कपिल देव ने अपने ऑल राउंड खेल से इस वर्ल्ड कप में काफी प्रभाव छोड़ा। कप्तान के अलावा एक खिलाड़ी के रूप में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया।