दूसरे टी20 में अम्पायरों के फैसले से भारतीय कप्तान धोनी हुए नाराज़

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में ही वेस्टइंडीज़ दौरा किया है जहां उसने 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली। पहले तीन टेस्ट पूर्ण रूप से संपन्न हुए पर चौथा मैच पूरी तरह बारिश और खराब मैदान की भेंट चढ़ गया। भारत तीन टेस्ट मैचों में 2-0 से अजयी बढ़त बना चुका था और चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ, इस तरह से भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत हासिल कर ली, लेकिन मैच ड्रॉ होने की वजह से भारत के हाथ से नंबर-1 की कुर्सी खिसक गई और अब टेस्ट की नंबर-1 टीम पाकिस्तान बन गई है। टेस्ट सीरीज ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के साथ फ्लोरिडा में दो टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी थी जो 27 और 28 अगस्त को खेली गई। इस दो मैचों की टी20 सीरीज का दोनों मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया जहां पहले मुकाबले में भारत को वेस्टइंडीज़ के हाथों एक रन की हार मिली और दूसरे मुकाबले में जीत की ओर बढ़ती भारतीय टीम को बारिश के कारण जीत नहीं मिल सकी और उन्हें सीरीज़ 1-0 से हारनी पड़ी। देखा जाये तो टी20 सीरीज़ समर्थकों के लिए बेहद रोमांचक रही है और देश भर के समर्थकों ने इस सीरीज़ का पूरा आनंद उठाया। आश्विन जिन्होंने मात्र 36 टेस्ट मैचों में छह मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को पीछे छोड़ दिया है, दूसरे टी20 में भी शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाजों पर लगाम बनाये रखी। पर दूसरे टी20 में बारिश के बाद अम्पायरों के फैसले से भारतीय कप्तान बेहद निराश नज़र आये। बारिश के बाद जब अम्पायर मैदान का मुआयना करने आये और कुछ देर बाद मैच को रद्द कर दिया तो धोनी इससे काफी निराश दिखे। अमपयरों ने खराब आउटफील्ड की वजह से मैच को रद्द कर दिया जबकि कप्तान धोनी का कहना था कि उन्होंने इससे भी बुरे हालात में क्रिकेट खेला है। धोनी के मुताबिक साल 2011 में इंग्लैंड के विरुद्ध पूरी सीरीज बारिश में खेली थी। वहीँ आउटफील्ड को लेकर वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रेथवेट का कहना था कि मैदान का कुछ हिस्सा काफी खराब हो चुका है जैसे कि गेंदबाजी रनअप वाला हिस्सा इससे खिलाड़ियों को खतरा हो सकता है। ब्रेथवेट के बयान पर धोनी ने कहा कि वेस्टइंडीज़ टीम के लिए रनअप वाली कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए थी क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस टीम में कोई शोएब अख्तर जैसे लम्बे रनअप वाले गेंदबाज़ हैं। बहरहाल इन धोनी के मुताबिक उन्हें अम्पायरों के फैसले को मानना होता है जिसका फैसला भारत के पक्ष में नहीं गया और उसे 1-0 से सीरीज़ गवानी पड़ी।

Edited by Staff Editor