इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु होगा और 7 अप्रैल को ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस बार के उद्घाटन समारोह में केवल दो आईपीएल कप्तान ही शिरकत करेंगे। ये पहली बार होगा जब आईपीएल के उद्घाटन समारोह में 6 टीमों के कप्तान उपस्थिति नहीं रहेंगे।
7 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ, दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर उद्घाटन समारोह में मौजूद नहीं रहेंगे। केवल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही मौजूद उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच इन दोनों टीमों के बीच ही खेला जाएगा।