वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेले जा रहे एक मैच के दौरान घायल हो गए। वो इतनी बुरी तरह चोटिल हो गए कि उनको स्ट्रेच पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। ये घटना तब हुई जब आंद्रे रसेल जमैका तलावास की तरफ से सबीना पार्क स्टेडियम में सेंट लूसिया ज़ूक्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे। इस मैच में रसेल की टीम जमैका तलावास पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी।
जमैका तलावास की पारी के 14वें ओवर के दौरान तेज गेंदबाज हार्डस विल्जोएन की गेंद सीधे उनके कान के नीचे जाकर लगी। गेंद इतनी तेजी से रसेल को लगी कि वो तुरंत ही मैदान पर गिर पड़े। इसके बाद मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी रसेल के पास आ गए, और उन्होंने उनका हेलमेट उतारा। रसेल को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया, और उनको मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
हालांकि राहत भरी खबर ये रही कि स्कैन में चोट ज्यादा गहरी नहीं निकली और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई। सीपीएल के अधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े: क्रिस गेल का धुआंधार शतक बेकार, सीपीएल के पहले हफ्ते के सभी मैचों का राउंड अप
गौरतलब है कि जब रसेल चोटिल हुए उस समय जमैका का स्कोर 137/5 था। उसके बाद जमैका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। जिसके जवाब में सेंट लूसिया की टीम ने लक्ष्य 16.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। सेंट लूसिया टीम की और से रहकीम कॉर्नवाल ने 30 गेंदों पर शानदार 75 रन बनाए। अपनी इस पारी में कॉर्नवाल 4 चौके कर 8 छक्के जड़े।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।