CPL 2019: क्रिस गेल का धुआंधार शतक बेकार, पहले हफ्ते के सभी मैचों का राउंड अप

क्रिस गेल का धुआँधार शतक बेकार गया
क्रिस गेल का धुआँधार शतक बेकार गया

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत 4 सितम्बर से हुई और पहले हफ्ते में सात मैच खेले गए। गयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम फ़िलहाल तीन मैच में तीनों जीतकर 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। पहले हफ्ते में गयाना के अलावा ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने भी अपने तीनों मुकाबले जीते।

Ad

4 सितम्बर को पहले मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स 11 रनों से हराया। किरोन पोलार्ड की 47 रनों की धुआंधार पारी की मदद से नाइटराइडर्स ने 152/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस की टीम 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जेम्स नीशम (33 एवं 3/18) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

5 सितम्बर को गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने सेंट लूसिया ज़ूक्स को 13 रनों से हराया। गयाना ने कीमो पॉल के 38 रनों की तेज़ पारी की मदद से 155/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सेंट लूसिया की टीम 142/9 का स्कोर ही बना सकी। क्रिस ग्रीन (28 एवं 2/28) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

सुनील नारेन
सुनील नारेन

6 सितम्बर को ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने जमैका तलावाज को 22 रनों से हराया। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने टियोन वेबस्टर (66), सुनील नारेन (46) और किरोन पोलार्ड (33*) की तेज़ पारियों की मदद से 191/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जमैका की टीम 169/6 का स्कोर ही बना सकी। सुनील नारेन (46 एवं 2/23) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

7 सितम्बर को गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को आठ विकेट से हराया। सेंट किट्स एंड नेविस ने पहले खेलते हुए डेवन थॉमस (62) के अर्धशतक की मदद से 153/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने 'मैन ऑफ़ द मैच' शिमरोन हेटमायर (47 गेंद 70) की धुआंधार पारी की मदद से सिर्फ दो विकेट खोकर 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली।

8 सितम्बर को ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट लूसिया ज़ूक्स को सात विकेट और गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 47 रनों से हराया। पहले मैच में सेंट लूसिया की टीम ने 167/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नाइटराइडर्स ने 'मैन ऑफ़ द मैच' लेंडल सिमंस (63) की बेहतरीन पारी की मदद से 18वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दूसरे मैच में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने चंद्रपॉल हेमराज (55 गेंद 63), 'मैन ऑफ़ द मैच' निकोलस पूरन (30 गेंद 61*) और शरफेन रदरफोर्ड (14 गेंद 32*) की पारियों की मदद से 180/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बारबाडोस की टीम सिर्फ 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर

10 सितम्बर को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने जमैका तलावाज को चार विकेट से हराया। जमैका की टीम ने क्रिस गेल (62 गेंद 116, 10 छक्के एवं 7 चौके) के धुआंधार 22वें टी20 शतक और चैडविक वॉल्टन (36 गेंद 73) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 241/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस ने 'मैन ऑफ़ द मैच' एविन लुईस (18 गेंद 53), डेवन थॉमस (40 गेंद 71) और लॉरी इवांस (20 गेंद 41) की बेहतरीन पारियों की मदद से 19वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यह टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मामले में रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (245/5) के नाम है, जब उन्होंने न्यूजीलैंड को हराया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications