कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में सभी टीमों की पूरी जानकारी

2018 की विजेता टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स
2018 की विजेता टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स

कैरेबियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन की शुरुआत 5 सितंबर से होगी और टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में गत विजेता ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स से त्रिनिदाद में होगा। सीपीएल के इस सीजन का फाइनल 13 अक्टूबर को त्रिनिदाद में ही खेला जाएगा।

Ad

सीपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स

किरोन पोलार्ड करेंगे तरीनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी
किरोन पोलार्ड करेंगे ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी

किरोन पोलार्ड (कप्तान), डैरेन ब्रावो, ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, टियोन वेब्सटर, मार्क देयाल, जेवन सियर्ल्स, अकील होसेन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), अमीर जांगू, सुनील नारेन, मोहम्मद हसनेन, खैरी पिएरे, सीकुगे प्रसन्ना, अली खान और एंड्रू फिलिप।

Ad

सेंट लूसिया जूक्स

सेंट लूसिया को डैरेन सैमी से होगी उम्मीद
सेंट लूसिया को डैरेन सैमी से होगी उम्मीद

डैरेन सैमी (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, रोनाल्ड काटो, आंद्रे मैकार्थी, केडी लेसपोरिस, नीतिश कुमार, केसरिक विलियम्स, जॉन कैंपबेल, क्रिस्टोफर बार्नवेल, थिसारा परेरा, रहकीम कॉर्नवॉल, जेवर रॉयल, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लसिथ मलिंगा, फवाद अहमद, ओबेड मैकॉय और ब्यूरन हेंड्रिक्स।

Ad

बारबाडोस ट्राइ़डेंट्स

बारबाडोस टीम में है कई अनुभव खिलाड़ी
बारबाडोस टीम में है कई अनुभव खिलाड़ी

एलेक्स हेल्स, आसिफ अली, जॉनसन चार्ल्स, लेनिको बाउचर, जोनाथन कार्टर, रोशोन प्रिमुस, हेडन वॉल्श, जेसन होल्डर, इमाद वसीम, रेमन राइफर, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप (विकेटकीपर), वहाब रियाज, संदीप लामिचाने, एश्ले नर्स, चेमार होल्डर, जोशुआ बिशप।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

जमैका तलावास

जमैका की टीम में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी मौजूद
जमैका की टीम में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी मौजूद

क्रिस गेल, रोवमन पॉवेल, जेवियर मार्शल, जैवले ग्लेन, केन्नर लुइस, जॉर्ज वर्कर, आंद्रे रसेल, अमाद बट्ट, रमाल लुइस, इमरान खान, चैडविक वॉल्टन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जहीर खान, ओशेन थॉमस, क्रिस्टोफर लेमंट, शमार स्प्रिंगर, स्टीवन जेकब्स और डेर्वल ग्रीन।

Ad

गयाना अमेजन वॉरियर्स

गयाना की टीम में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं
गयाना की टीम में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं

शिमरन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, कीगन सिमंस, शोएब मलिक, शरफेन रदरफोर्ड, चंद्रपॉल हेमराज, शादाब खान, क्रिस ग्रीन, कीमो पॉल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एंथनी ब्रैम्बल, बेन लॉफलिन, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, वीरासैमी परमॉल, क्लिंटन पेस्टेनो और सौरभ नेत्रावलकर

Ad

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स

सेंट किट्स को कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट से होगी खास उम्मीद
सेंट किट्स को कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट से होगी खास उम्मीद

कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एविन लुइस, शमारह ब्रुक्स, इसुरु उदाना, फैबियन एलन, मोहम्मद हफीज, लौरी इवांस, केरन कॉटोय, आरोन जॉन्स, रेयाद एमरिट, डेवॉन थॉमस (विकेटकीपर), शेल्डन कॉट्रेल, जेरेमिया लुइस, डॉमिनिक ड्रेक्स, अकीम जॉर्डन, अलजारी जोसेफ और उसामा मीर।

Quick Links

Edited by Mayank Mehta
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications