विश्व एकादश के खिलाफ होने वाले टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

31 मई को विश्व एकादश के खिलाफ होने वाले टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है। कार्लोस ब्रेथवेट को टीम का कप्तान बनाया गया है, तो वहीं इसके साथ ही शानदार फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसल की टीम में वापसी हो गई है। वो आखिरी बार टीम में साल 2016 में भारत के खिलाफ हुए टी20 सीरीज का हिस्सा थे। आंद्रे रसल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हाल ही में उन्होंने आईपीएल के 11वें सीजन में भी ताबडतोड़ पारी खेलते हुए सबको काफी प्रभावित किया। यह मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। पिछले वर्ष वेस्टइंडीज में आए तूफानों की वजह से दो स्टेडियम टूटे थे। उनको वापस ठीक कराने के लिए फण्ड एकत्रित करने हेतू यह मैच खेला जाएगा। रसल के आने से टीम को मजबूती मिलेगी, क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम के ऊपरी क्रम में पहले ही क्रिस गेल और एविन लेविस जैसे बल्लेबाज हैं, तो साथ ही में 2016 आईसीसी विश्व टी20 फाइनल के मैन ऑफ द मैच मार्लेन सैमुएल्स और सैमुएल बद्री भी टीम का हिस्सा होंगे। हाल ही में पाकिस्तान दौरे में गए दिनेश रामदीन, कीमो पॉल और रेयाद एमरिट ने टीम में अपनी जगह को रिटेन किया, तो साथ ही में ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स की टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तानी दौरे पर टीम की कप्तानी करने वाले जेसन मोहम्मद को टीम में जगह नहीं दी गई। विश्व एकादश टीम की कप्तानी इयोन मॉर्गन करेंगे और उस टीम का ऐलान भी जल्द किया जा सकता है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में विश्व भर के बड़े खिलाड़ी खेल सकते हैं। चैरिटी मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), रेयाद एमरिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लेविस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), रोवमैन पोवेल, आंद्रे रसल, सैमुएल बद्री, मार्लन सैमुएल्स और केस्रिक विलियम्स।