पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। शारजाह स्टेडियम पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 337 रन पर सिमटी। पाकिस्तान की पहली पारी 281 रन के आगे विंडीज ने पहली पारी में 56 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 87 रन बना लिए थे। पाकिस्तान की बढ़त अब 31 रन की हो गई है, जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं। अजहर अली 45 और सरफराज अहमद 19 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मंगलवार को वेस्टइंडीज़ ने अपने स्कोर 244 रन पर छह विकेट से आगे खेलना शुरू किया । के ब्रेथवेट 95* और जेसन होल्डर 6* रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे। वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने काफी पसीना बहाते नज़र आ रहे थे। संभलकर खेलते हुए वेस्टइंडीज़ ने 79वें ओवर में अपना 250 रन पूरा किया। इसी बीच ब्रेथवेट ने 211 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा किया। वेस्टइंडीज़ ने अपना सातवां विकेट होल्डर के रूप में 263 के स्कोर पर गंवाया, होल्डर के बाद बिशु ने ब्रेथवेट का साथ दिया और संभलकर खेलते हुए 97वें ओवर में टीम के स्कोर को ३०० के पार पहुंचा दिया। आठवें विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 135 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी की। लंच तक टीम का स्कोर 314 पर सात विकेट था पर लंच के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ज़बरदस्त वापसी की और मात्र 23 रनों के भीतर ही वेस्टइंडीज़ को ऑलआउट कर दिया। वेस्टइंडीज़ अपनी पहली पारी में 337 रन ही बना पाई और पकिस्तान पर 56 रनों की बढ़त ही बना पाई। वेस्टइंडीज़ की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने नाबाद 142 रन बनाये। अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत टी तक लाजवाब रही और उसने बिना कोई विकेट खोये 32 रन बना लिए थे। पर टी के बाद और ड्रिंक्स ब्रेक के बीच जो हुआ उसे पाकिस्तानी टीम चाहकर भी नहीं भुला पायेगी। इस बीच पकिस्तान टीम ने अपने चार बड़े विकेट गवां दिए। ड्रिंक्स तक पकिस्तान का स्कोर 59/4 था और सामी असलम (17), असद शफीक (0), युनिस खान (0) और मिस्बाह (4) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। स्टंप्स तक पकिस्तान ने आगे कोई विकेट नहीं खोया और चार विकटों के नुक्सान पर 87 रन बना लिए और बढ़त को 31 रनों की कर दिया। अब देखना ये है कि चौथे दिन के खेल में पकिस्तान कितने रनों की बढ़त बना पाता है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड पाकिस्तान : पहली पारी 281 और 87/4 वेस्टइंडीज : पहली पारी 337 (क्रैग ब्रैथवेट 142, वहाब रियाज़ 5 विकेट)