सैमी की जगह कार्लोस ब्रैथवेट बन सकते हैं वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान: रिपोर्ट्स

वर्ल्ड टी20 के फ़ाइनल में आख़िरी ओवर में 4 गेंदो पर 4 छक्का लगाकर वेस्टइंडीज़ को वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनाने वाले ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट अब टी20 कप्तान भी बन सकते हैं। डैरेन सैमी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद इस ख़ाली जगह को भरने के लिए सबसे आगे कार्लोस ब्रैथवेट चल रहे हैं। वेस्टइंड़ीज़ से आ रही ख़बरों के मुताबिक़ ब्रैथवेट के नाम पर क़रीब क़रीब मुहर लग चुकी है, बस औपचारिक घोषणा का इंतज़ार है। कार्लोस ब्रैथवेट ने अब तक वेस्टइंडीज़ के लिए 14 वनडे और 8 टी20 खेला है, और अगर वह कप्तान बनते हैं वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे कम मैच खेलते हुए कप्तान बनने वाली फ़ेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे। जेसन होल्डर के कंधों पर भी वेस्टइंडीज़ टेस्ट टीम की कप्तानी का ज़िम्मा सिर्फ़ 8 मैचों के बाद ही आ गया था। कैरेबियाई मीडिया के मुताबिक़ वेस्टइंडीज़ के चयनकर्ताओं ने डैरेन सैमी के बाद सीमित ओवर की कप्तानी के लिए कार्लोस ब्रैथवेट का नाम वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड को भेज दिया है। आख़िरी फ़ैसला क्रिकेट बोर्ड को करना है, जो महज़ औपचारिकता समझी जा रही है। वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ टिनो बेस्ट ने तो इस हरफ़नमौला खिलाड़ी को ट्वीट के ज़रिए कप्तानी मिलने के लिए बधाई तक डे डाली है, जो इस बात की ओर इशारा कर रही है कि कप्तानी के लिए ब्रैथवेट के नाम का ऐलान बस एक औपचारिकता ही है।

(मुबारक हो आपको नए टी20 कप्तान, ब्रैथवेट... मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं... डैरेन सैमी आपको भी मुबारक, आपकी कप्तानी शानदार और क़ामयाबी भरी रही...)

कार्लोस ब्रैथवेट के लिए बतौर कप्तानी का पहला मिशन इसी महीने 27 और 28 अगस्त को टीम इंडिया के ख़िलाफ़ हो सकता है, ग़ौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज़ अमेरिका के फ़्लोरिडा में इसी महीने खेली जानी है।

Edited by Staff Editor