भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार सात टेस्ट सीरीज जीतने का मिलेगा शानदार इनाम

बीसीसीआई ने नई दिल्ली में हुई स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग में भारतीय टीम के लगातार 7 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद खिलाड़ियों को मिलने वाली इनामी रकम को दोगुना करने का फैसला लिया है। भारत ने 2015 में श्रीलंका को उन्हीं के घर में हराने के बाद से दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में हराया है। इस बीच भारत ने वेस्टइंडीज के दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है और उनके आसपास भी कोई नहीं है। भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हर खिलाड़ी के लिए 50 लाख रूपये की इनामी रकम का एलान किया था। इस रकम को बढाकर अब 1 करोड़ रूपये कर दिया गया है। इनामी रकम को बढाने का प्रस्ताव बीसीसीआई के खजांची अनिरुद्ध चौधरी ने दिया और मीटिंग में इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया। हालांकि सपोर्ट स्टाफ के इनामी रकम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। मुख्य कोच अनिल कुंबले को 25 लाख एवं संजय बांगर और आर श्रीधर को 15-15 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। वैसे इस चीज़ को लेकर बीसीसीआई का रवैया समझ नहीं आया और अगर खिलाड़ियों के इनामी रकम को बढ़ाया तो फिर सपोर्ट-स्टाफ के भी इनामी रकम को दोगुना करना चाहिए था। भारत ने अगस्त-सितम्बर 2015 में श्रीलंका को 2-1 से, नवम्बर-दिसम्बर में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से, जुलाई-अगस्त 2016 में वेस्टइंडीज को 2-0 से, सितम्बर-अक्टूबर में न्यूजीलैंड को 3-0 से, नवम्बर-दिसम्बर में इंग्लैंड को 4-0 से, फरवरी 2017 में बांग्लादेश को 1-0 से और फिर ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में 2-1 से हराया था। अगस्त 2015 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच हारने के बाद भारत ने बिना हार के 19 टेस्ट खेले और आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में खेल गए पहले टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फ़िलहाल आईपीएल का दसवां सीजन चल रहा है और इसके बाद 1 जून से भारतीय टीम को इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है और उसके लिए खिलाड़ियों के द्वारा आईपीएल में दिखाए गए प्रदर्शन को भी चयनकर्ता ध्यान में रखेंगे। हालांकि बीसीसीआई की मौजूदा टीम आईसीसी के नए नियमों के खिलाफ है और ऐसे में ये भी बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएगी या नहीं?

Edited by Staff Editor