भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को एजबेस्टन में एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया शहरयार खान ने पाक टीम से मुलाकत कर कुछ सलाह दी है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा है कि भारतीय टीम को हावी होने का मौका दिए बिना विश्वास के साथ खेलना है। पाक बोर्ड द्वारा जारी एक रिलीज के मुताबिक "शहरयार खान और टीम प्रबन्धन ने बर्मिंघम में भारत के खिलाफ ओपनिंग मैच से पहले मुलाकत की। उन्होंने टीम को लड़ने की जरूरत बताया और पूरी एकता के साथ जीत की भावना के साथ खेलने के लिए कहा।" पाक बोर्ड के चेयरमैन ने यह भी कहा कि क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर वे जीत के साथ घर लौट सकते हैं। खान के अनुसार "सरफराज अहमद की कप्तानी में हमारे पास एक युवा और प्रतिभाशाली टीम है और अगर लड़के अपनी क्षमता और प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करते हैं, तो वे चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य साकार कर सकते हैं।" आईसीसी के मुख्य टूर्नामेंटों में भारत और पाक के बीच 11 बार मुकाबला हुआ है, इनमें टीम इंडिया ने हर बार पाकिस्तान को मात दी है। इन ग्यारह मुकाबलों में 50 ओवर और टी20 विश्वकप के मैच शामिल हैं। इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान ने 2 और टीम इंडिया ने 1 बार चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों के बीच हुए मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम का लक्ष्य इस मैच को जीतकर आंकड़ा 2-2 करने का रहेगा। गौरतलब है कि बॉर्डर पार से भारतीय सेना और जवानों पर हो रहे हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में खटास आई है, जिसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। भारत सरकार के अनुसार आतंकी गतिविधियां और खेल एक साथ नहीं चल सकते। इसी के चलते दोनों टीमों के बीच काफी समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। इसलिए चैम्पियंस ट्रॉफी वाले मैच पर सभी की नजरें बनी हुई है।