CB vs DB Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Abu Dhabi T10 League मैच के लिए - 1 दिसंबर 2021

Abu Dhabi T10 League Dream11 Fantasy Suggestions
Abu Dhabi T10 League Dream11 Fantasy Suggestions

Abu Dhabi T10 League (CB vs DB) का 28वां मुकाबला Chennai Braves और Delhi Bulls के बीच 1 दिसंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा।

Chennai Braves ने अभी तक 9 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है और 2 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं। वहीं Delhi Bulls ने अभी तक 8 मैचों में 5 जीत दर्ज की है और 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। Delhi Bulls की नज़रें टॉप दो में जगह बनाने पर रहेगी।

CB vs DB के बीच Abu Dhabi T10 League मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Chennai Braves

मोहम्मद शहज़ाद, एंजेलो परेरा, भानुका राजपक्सा, समीउल्लाह शिनवारी, खालिद शाह, मार्क देयाल, रवि बोपारा, कर्टिस कैम्फर, दसुन शनाका, रोमन वॉकर, धनंजय लक्षण

Delhi Bulls

रहमनुल्लाह गुरबाज, ल्यूक राइट, शरफेन रदरफोर्ड, डॉमिनिक ड्रेक्स, इयोन मोर्गन, गुलबदीन नैब, ड्वेन ब्रावो, रोमारियो शेफर्ड, आदिल रशीद, फजल हक, शिराज अहमद

मैच डिटेल

मैच - Chennai Braves vs Delhi Bulls

तारीख - 1 दिसंबर 2021, 9:30 PM IST

स्थान - अबू धाबी

पिच रिपोर्ट

अबू धाबी में पिच के मिज़ाज़ को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा, वहीं पहले बल्लेबाजी वाली टीम को 110 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।

CB vs DB के बीच Abu Dhabi T10 League मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद शहज़ाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, भानुका राजपक्सा, ल्यूक राइट, एंजेलो परेरा, मार्क देयाल, रवि बोपारा, रोमारियो शेफर्ड, आदिल रशीद, रोमन वॉकर, डॉमिनिक ड्रेक्स

कप्तान - भानुका राजपक्सा, उपकप्तान - मार्क देयाल

Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद शहज़ाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, भानुका राजपक्सा, शरफेन रदरफोर्ड, एंजेलो परेरा, मार्क देयाल, कर्टिस कैम्फर, रोमारियो शेफर्ड, आदिल रशीद, रोमन वॉकर, डॉमिनिक ड्रेक्स

कप्तान - मोहम्मद शहज़ाद, उपकप्तान - रहमानुल्लाह गुरबाज

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now