Abu Dhabi t10 League (CB vs NW) का 14वां मुकाबला Chennai Brave और Northern Warriros के बीच 24 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी में खेला जाने वाला है।
Chennai Braves और Northern Warriors ने अभी तक 4-4 मुकाबले खेले हैं। दोनों ही टीमें अपने सभी मैच हारी हैं। दोनों टीमों की नजर Abu Dhabi T10 League में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होगी।
CB vs NW के बीच Abu Dhabi T10 League मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Chennai Braves
भानुका राजपक्सा, रवि बोपारा, एंजेलो परेरा, दसून शनाका, समीउल्लाह शिनवारी, मार्क देयाल, कर्टिस कैंफर, धनंजय लक्षण, मुनाफ पटेल, रोमन वॉकर, टियोन वेब्सटर और खालिद शाह।
Northern Warriors
केनर लुईस, मोईन अली, रोवमन पॉवेल, अब्दुल शकूर, समित पटेल, कौनेन अब्बास, उमैर अली, रेयाद एमरिट, जोश लिटिल, इमरान ताहिर और अभिमन्यु मिथुन।
मैच डिटेल
मैच - Chennai Braves vs Northern Warriors
तारीख - 24 नवंबर 2021, 9:30 PM IST
स्थान - अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी में बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेट देखने को मिले हैं और साथ ही में गेंदबाजों ने भी पिछले कुछ मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प रहेगा, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा मुकाबला जीते हैं।
CB vs NW के बीच Abu Dhabi T10 League मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: केनर लुईस, भानुका राजपक्सा, रोवमन पॉवेल, एंजेलो परेरा, मोईन अली, रवि बोपारा, समित पटेल, दसून शनाका, मुनाफ पटेल, इमरान ताहिर और अभिमन्यु मिथुन।
कप्तान - भानुका राजपक्सा, उपकप्तान - समित पटेल
Fantasy Suggestion #2: केनर लुईस, भानुका राजपक्सा, रोवमन पॉवेल, एंजेलो परेरा, मोईन अली, रवि बोपारा, समित पटेल, कर्टिस कैंफर, मुनाफ पटेल, इमरान ताहिर और समीउल्लाह शिनवारी।
कप्तान - रोवमन पॉवेल, उपकप्तान - कर्टिस कैंफर