Create

CC vs CP Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Spice Isle T10 मैच के लिए - 9 जून, 2021

Spice Isle T10 Dream11 Fantasy
Spice Isle T10 Dream11 Fantasy

Spice Isle T10 के 29वें मैच में Clove Challengers (CC) का सामना ग्रेनेडा के नेशनल स्टेडियम में Cinnamon Pacers (CP) के खिलाफ है।

Spice Isle T10 में अभी तक Clove Challengers ने 9 मैच खेले हैं और सिर्फ तीन मैच जीते हैं, वहीं Cinnamon Pacers ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं और दूसरे स्थान पर हैं। Clove Challengers को टॉप चार में जगह बनाने के लिए बड़ी जीत की जरूरत है, जो कि अभी तक के मैचों को देखते हुए मुश्किल लग रहा है।

Spice Isle T10 (CC vs CP) के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

Clove Challengers

साइप्रियन फोरसिथ, टेडी बिशप, मेल्विन गॉर्डन, कासिमिर थॉमस, कीमो पीटर्स, डैरेन नेड, डेनरॉय चार्ल्स, टाइरन चार्ल्स, डेना जॉर्ज, इमरान जोसेफ, जेरोन नोएल

Cinnamon Pacers

हेरोन कैम्पबेल, जावेद हज़ार्ड, एलिक अथानाज़, काइरन एंड्रू, चार्ड चार्ल्स, केनरॉय पीटर्स, मिकाह नारेन, जावेल सेंट पॉल, लेवॉन लेविस, आदेल बेग्स, रूएल विलियम्स

मैच डिटेल

मैच - Clove Challengers vs Cinnamon Pacers, मैच 29

तारीख - 9 जून 2021, 9.30 PM IST

स्थान - नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनेडा

पिच रिपोर्ट

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 100 से ऊपर का स्कोर ही सुरक्षित हो सकता है। 100 से कम का स्कोर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। कल खेले गए तीनों मैच की 6 पारियों में 100 से ऊपर का स्कोर बना।

Spice Isle T10 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (CC vs CP)

Fantasy Suggestion#1: टेडी बिशप, हेरोन कैम्पबेल, एलिक अथानाज़, साइप्रियन फोरसिथ, केनरॉय पीटर्स, मिकाह नारेन, इमरान जोसेफ, डैरेन नेड, जेरोन नोएल, जावेल सेंट पॉल, रूएल विलियम्स

कप्तान: एलिक अथानाज़, उप-कप्तान: मिकाह नारेन

Fantasy Suggestion#2: टेडी बिशप, हेरोन कैम्पबेल, एलिक अथानाज़, चार्ड चार्ल्स, केनरॉय पीटर्स, मिकाह नारेन, डेनरॉय चार्ल्स, डैरेन नेड, जेरोन नोएल, जावेल सेंट पॉल, डेना जॉर्ज

कप्तान: एलिक अथानाज़, उप-कप्तान: केनरॉय पीटर्स

Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment