रायपुर में आयोजित सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) 2023 का रोमांच जारी है। रविवार को टूर्नामेंट में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। दोपहर के मुकाबले में तेलगु वारियर्स का सामना केरला स्ट्राइकर्स के साथ हुआ, वहीं दूसरा मैच में भोजपुरी दबंग्स और पंजाब दे शेर के बीच खेला गया। तेलगु वॉरियर्स के कप्तान अखिल अक्किनेनी ने टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की और उन्होंने 30 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली। भोजपुरी टीम की ओर से आदित्य ओझा का भी बल्ला खूब चला।आइये नजर डालते हैं सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए दोनों मुकाबलों पर:तेलगु वारियर्स बनाम केरला स्ट्राइकर्सइस मुकाबले में तेलुग की टीम ने पहले खेलते हुए, कप्तान अखिल अक्किनेनी 30 गेंदों में 91 रन और प्रिंस (45 रन) की धुआंधार पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 154 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में केरला स्ट्राइकर्स ने 98/5 का स्कोर खड़ा किया। तेलगु टीम की दूसरी पारी में भी अक्किनेनी ने तूफानी पारी खेली और 19 गेंदों में नाबाद 65 रन ठोके। उनकी इस पारी की बदौलत तेलगु ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाये। जवाबी पारी में केरल की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 105/6 का स्कोर ही बना पाई और तेलगु ने 64 रनों से मैच जीत लिया। अक्किनेनी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।भोजपुरी दबंग्स बनाम पंजाब दे शेरदोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में भोजपुरी दबंग्स ने पहले खेलते हुए, अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाये। असग़र खान ने नाबाद 54 रन बनाये। जवाब में पंजाब की टीम ने 4 विकेट खोकर अपनी पहली पारी में 90/4 का स्कोर खड़ा किया और भोजपुरी टीम को 13 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में भोजपुरी टीम ने आठ ओवर में 2 विकेट गंवाकर 99 रन बनाये और पंजाब को 8 ओवरों में मैच जीतने के लिए 113 रनों का टारगेट मिला, लेकिन पंजाब 7 विकेट खोकर 85 रन ही बना पाई और भोजपुरी दबंग्स ने 25 रनों से मैच जीत लिया। भोजपुरी टीम के बल्लेबाज आदित्य ओझा की उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।CCL@cclBHOJPURI DABANGGS WIN!Outstanding performance by the whole team! 🏽 Victory hugs all around! @BhojpuriDabangs #A23 #ParleHappyHappy #Zeenetwork#zeecorp #a23rummy #chalosaathkhelein #letsplaytogether #CCL2023 #cricket #celebrity #cricketlovers #celebritycricketleague #ccl312BHOJPURI DABANGGS WIN!Outstanding performance by the whole team! 👏🏽 Victory hugs all around! @BhojpuriDabangs #A23 #ParleHappyHappy #Zeenetwork#zeecorp #a23rummy #chalosaathkhelein #letsplaytogether #CCL2023 #cricket #celebrity #cricketlovers #celebritycricketleague #ccl https://t.co/otCqguOhRP