CCL 2023: अखिल अक्किनेनी की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में मनोज तिवारी की टीम को बुरी तरह हराया 

Neeraj
Photo Courtesy : Celebrity Cricket League 2023
Photo Courtesy : Celebrity Cricket League 2023

सेलेब्रेटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League 2023) का फाइनल मुकाबला शनिवार को भोजपुरी दबंग्स और तेलगु वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें अखिल अक्किनेनी की अगुवाई वाली तेलगु टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की और सुपरस्टार्स की मेगा लीग में चौथा ख़िताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए तेलगु टीम को अपनी दूसरी पारी में 58 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने महज 6.2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

तेलगु वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए भोजपुरी दबंग्स के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और कोई भी खिलाड़ी टिककर खेलते हुए बड़ा स्कोर बना पाने में सफल नहीं रहा। आदित्य ओझा की 15 गेंदों में खेली 26 रनों की पारी की मदद से दबंग्स ने पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट खोकर 72 रन बनाये। तेलगु की ओर से नन्दकिशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे और दो विकेट झटके।

जवाबी पारी में तेलगु टीम के कप्तान अखिल अक्किनेनी ने एक बार फिर अहम मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 67 रन बनाये, जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 104/4 का स्कोर खड़ा किया और 32 रनों की लीड हासिल की।

दूसरी पारी में दबंग्स ने आदित्य ओझा (31), उदय तिवारी (34) और मनोज तिवारी (14*) की अहम पारियों की मदद से 6 विकेट गंवाकर 89 रन बनाये और तेलगु टीम को मैच जीतने के लिए 58 रनों का टारगेट दिया, जिसे उन्होंने 6.2 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भोजपुरी दबंग्स का टूर्नामेंट में प्रदर्शन रहा शानदार

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के दौरान मनोज तिवारी के नेतृत्व में भोजपुरी दबंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चारों लीग मैच जीते और सेमीफाइनल में मुंबई हीरोज को हारकर फाइनल में प्रवेश किया। हालाँकि, टीम को अंतिम पड़ाव पर हार का मुँह देखना पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment