CCL 2023: चेन्नई राइनोस की मुंबई हीरोज के खिलाफ 10 विकेटों से बड़ी जीत, कर्नाटक बुलडोजर ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेटों से रौंदा 

Neeraj
Celebrity Cricket League 2023 का आयोजन 18 फरवरी से हुआ
Celebrity Cricket League 2023 का आयोजन 18 फरवरी से हुआ

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) 2023 का आगाज बीते दिन (18 फरवरी) कर्नाटक बुलडोजर बनाम बंगाल टाइगर्स के बीच खेले गए मुकाबले से हुई। तीन सालों बाद अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों को मैदान पर खेलते हुए, देखकर फैंस भी काफी उत्साहित नजर आए। इस बार सीसीएल में एक नए नियम के तहत यह सभी 19 मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है लेकिन इस बार मैच में दोनों टीमें दो-दो पारियां खेलेंगी और इस दौरान दोनों टीमों को कुछ अन्य नियमों का भी पालन करना होगा, जिससे दर्शकों को और भी ज्यादा रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

आइये नजर डालते हैं कल हुए दोनों मुकाबलों पर:

कर्नाटक बुलडोजर ने बंगाल की टीम को 8 विकेट से हराया

इस मुकाबले में बंगाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, उदय (26 रन) और आदित्य रॉय बनर्जी (25 रन) की पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 73/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में कर्नाटक ने प्रदीप की 32 गेंदों में खेली गई, 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 5 विकेट खोकर 95 रन बनाये और 22 रनों की बढ़त हासिल की। मैच की तीसरी पारी में बंगाल ने तेजी से रन बनाते हुए, 76/6 का स्कोर खड़ा किया और कर्नाटक को मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 55 रनों का टारगेट मिला। कर्नाटक ने 6.5 ओवरों में दो विकेटों के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 8 विकेट से जीत लिया।

चेन्नई ने मुंबई को 10 विकेट से दी मात

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का दूसरा मैच चेन्नई राइनोस और मुंबई हीरोज के बीच खेला गया। मैच में चेन्नई के कप्तान आर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, कप्तान रितेश देशमुख (28*), शब्बीर अहलूवालिया (20 रन) और राजा भेरवानी (28*) की पारियों की बदौलत पहली पारी में 2 विकेट खोकर 94 रन बनाये। जवाब में चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। विक्रांत (80* रन) और रामना (58* रन) की नाबाद पारियों की मदद से चेन्नई ने पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 150 रन बनाये और 56 रनों की लीड हासिल की।

अपनी दूसरी पारी में मुंबई ने 91/5 का स्कोर खड़ा किया और चेन्नई को मैच जीतने के लिए 36 रनों का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने चार ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now