सेलेब्रेटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League 2023) के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को विशाखापट्ट्नम में खेले गए। पहले सेमीफाइनल में भोजपुरी दबंग्स का सामना मुंबई हीरोज के साथ हुआ, जिसमें मनोज तिवारी की अगुवाई वाली टीम ने आखिरी गेंद पर छक्के की मदद से रोमांचक तरीके से 6 विकेटों से मुकाबला जीत लिया। वहीं, दूसरे मैच में तेलगु वॉरियर्स की टक्कर कर्नाटक बुलडोजर्स से हुई, जिसमें अखिल अक्किनेनी की टीम ने 6 विकेटों से जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
आइये नजर डालते हैं कल हुए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों पर:
भोजपुरी दबंग्स बनाम मुंबई हीरोज
सुपरस्टार्स की मेगा लीग के पहले सेमीफाइनल में भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई ने पहले खेलते हुए समीर कोचर (34) और अपूर्व लाखिया (20*) की अहम पारियों की मदद से 109/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में भोजपुरी टीम ने 6 विकेट गंवाकर 80 रन बनाये और मुंबई ने 29 रनों की बढ़त हासिल की।
अपनी दूसरी पारी में मुंबई की पूरी टीम 9.5 ओवर खेलकर 62 रनों पर ढेर हो गई और दबंग्स को मैच जीतने के लिए 92 रनों का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने असगर खान की 35 गेंदों में खेली नाबाद 58 रनों की पारी मदद से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
तेलगु वॉरियर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर्स
शाम को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में अखिल अक्किनेनी ने टॉस जीतकर कर्नाटक बुलडोजर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। कर्नाटक ने पहले खेलते हुए प्रदीप बोगड़ी (50* रन, 26 गेंद) की धुआंधार अर्धशतकीय पारी की मदद से 99/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में तेलगु टीम ने 6 विकेटों के नुकसान पर 95 रन बनाये।
कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाकर 98 रन बनाये और तेलगु को मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 103 का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने दो गेंदें शेष रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।