CCL 2023: मनोज तिवारी की टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, रितेश देशमुख की अगुवाई में मुंबई ने 7 रनों से जीत मैच 

Neeraj
टूर्नामेंट में अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं
टूर्नामेंट में अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं

सेलेब्रेटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) 2023 में रविवार को दोनों मैच तिरुवनंतपुरम में खेले गए। पहले मैच में भोजपुरी दबंग्स का मुकाबला बंगाल टाइगर्स के साथ हुआ, जिसमें भोजपुरी टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, दूसरे मैच में मुंबई हीरोज ने केरला स्ट्राइकर्स को 7 रनों से मात देते हुए, सुपरस्टार्स की मेगा लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

आइये नजर डालते हैं कल हुए दोनों मुकाबलों पर:

भोजपुरी दबंग्स बनाम बंगाल टाइगर्स

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच भोजपुरी दबंग्स टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए बंगाल टाइगर्स के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 9.5 ओवरों में 59 रनों पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में भोजपुरी ने प्रवेश यादव की 25 गेंदों में खेली 57 रनों की धुआंधार पारी की मदद से अपनी पहली पारी में 116/5 का स्कोर खड़ा किया और 57 रनों की बढ़त हासिल की।

अपनी दूसरी पारी में बंगाल ने जीशू सेनगुप्ता (68* रन, 30 गेंद) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 2 विकट खोकर 105 रन बनाये और भोजपुरी को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 49 रनों का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने 6.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुंबई हीरोज बनाम केरला स्ट्राइकर्स

टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में मुंबई हीरोज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए मुंबई ने अपनी पहली पारी में साकिब सलीम (41 रन, 18 गेंद) की तूफानी पारी की मदद से 116/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में केरला स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट गंवाकर 107 रन बनाये और मुंबई को 9 रनों की लीड प्राप्त हुई।

मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में शरद केलकर (61*) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 5 विकेट गंवाकर 103 रन बनाये और केरला को मैच जीतने के लिए 113 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन केरला टीम अपनी दूसरी पारी में पूरे ओवर खेलने के बाद, 7 विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई और मुंबई ने 7 रनों से मुकाबला जीत लिया।

Quick Links