सेलेब्रेटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League 2023) में शनिवार को दोनों मुकाबले जोधपुर में खेले गए। पहला मुकाबला भोजपुरी दबंग्स बनाम केरला स्ट्राइकर्स खेला गया, जिसमें दबंग्स ने केरला को 75 रनों से हराते हुए, टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, शाम को खेले गए दूसरे मैच में पंजाब दे शेर का सामना कर्नाटक बुलडोजर के साथ हुआ, जिसमें सोनू सूद की अगुवाई वाली पंजाब को 8 विकेटों से करारी शिकस्त मिली और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करते हुए कर्नाटक ने भी सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। आइये नजर डालते हैं कल हुए दोनों मुकाबलों पर:भोजपुरी दबंग्स बनाम केरला स्ट्राइकर्सइस मुकाबले में केरला स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुरी दबंग्स के बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। प्रवेश यादव ने 43 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाये और उनकी शतकीय पारी की बदौलत दबंग्स ने अपनी पहली पारी में 167/2 का स्कोर खड़ा किया।जवाबी पारी में केरला ने अर्जुन नंदकुमार (64) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 5 विकेट खोकर 119 रन बनाये और दबंग्स को 48 रनों की बढ़त हासिल हुई। अपनी दूसरी पारी में दबंग्स ने एक विकेट खोकर 115 रन बनाये और केरला को मैच जीतने के लिए 164 रनों का टारगेट मिला, लेकिन केरला अपनी दूसरी पारी में 9.5 ओवरों में 88 रनों पर ऑलआउट हो गई।पंजाब दे शेर बनाम कर्नाटक बुलडोजरCCL@ccl@Karbulldozers start their run chase with a SIX!They are in a hurry to win! #A23 #ParleHappyHappy #a23rummy #chalosaathkhelein #letsplaytogether#CCL2023 #cricket #celebrity #cricketlovers #celebritycricketleague #cricketmania #cricketnews #cricketlive#filmindustry #media459@Karbulldozers start their run chase with a SIX!They are in a hurry to win! 😅#A23 #ParleHappyHappy #a23rummy #chalosaathkhelein #letsplaytogether#CCL2023 #cricket #celebrity #cricketlovers #celebritycricketleague #cricketmania #cricketnews #cricketlive#filmindustry #media https://t.co/4wmZZWQ4f8इस मैच में पंजाब के कप्तान सोनू सूद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 80 रन ही बना पाई।जवाबी पारी में कर्नाटक ने प्रदीप बोगड़ी द्वारा 29 गेंदों में खेली गई 50 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से 2 विकेट गंवाकर 140 रन बनाये और 60 रनों की लीड हासिल की। पंजाब ने अपनी दूसरी पारी में पूरे ओवर खेलने के बाद 100/7 का स्कोर खड़ा किया और कर्नाटक को मैच जीतने के लिए 40 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 2.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।