CCL 2023: सोनू सूद की टीम ने अखिल अक्किनेनी की टीम के खिलाफ दर्ज की धमाकेदार जीत, किच्चा सुदीप की टीम को मिली तीसरी जीत 

Neeraj
पंजाब दे शेर ने इस सीजन में दर्ज की अपनी पहली जीत
पंजाब दे शेर ने इस सीजन में दर्ज की अपनी पहली जीत

सेलेब्रेटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League 2023) अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है। 4 मार्च को सुपरस्टार्स की इस मेगा लीग में दो मुकाबले खेले हुए। पहले मैच में पंजाब दे शेर ने तेलुगु वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ सोनू सूद की अगुवाई वाली पंजाब ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मैच में कर्नाटक बुलडोजर्स ने चेन्नई राइनोस को अपने घरेलू मैदान पर 6 विकेट से मात देते हुए, सीसीएल में लगतार तीसरी जीत दर्ज की।

आइये नजर डालते हैं कल हुए दोनों मुकाबलों पर:

पंजाब दे शेर बनाम तेलगु वॉरियर्स

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में अखिल अक्किनेनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बैटिंग करते हुए तेलगु टीम ने अपनी पहली पारी में 98/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में पंजाब ने बब्बल राय की 32 गेंदों में खेली 62 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 2 विकेट खोकर 101 रन बनाये और 3 रनों की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में तेलगु ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 112 रन बनाये और पंजाब को मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 110 रनों का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने मयूर मेहता (70 रन, 32 गेंद) की धमाकेदार पारी की मदद से 3 गेंदें शेष रहते 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया।

कर्नाटक बुलडोजर्स बनाम चेन्नई राइनोस

@kabulldozers won against @chennairhino in their home ground with an excellent match! The winner of the Best Bowler award is Pradeep!And, without a doubt, the Best Batsman is Arun! Ladies and gentlemen, let's give a big round of applause to the Man of the Match Krishna! https://t.co/lsZNrcBpNi

इस मुकाबले में चेन्नई राइनोस ने बल्लेबाजी करते हुए, अपनी पहली पारी में 84/2 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में कर्नाटक बुलडोजर्स के बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 109 रन बनाये और 25 रनों की लीड हासिल की। चेन्नई ने अपनी दूसरी पारी में 125/6 का स्कोर खड़ा किया और कर्नाटक को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 101 रनों का टारगेट मिला।

इस टारगेट को कर्नाटक ने बच्चन की 18 गेंदों में खेली नाबाद 57 रनों की पारी की मदद से 8.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ कर्नाटक की टीम अब अंक तालिका में 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment