सिएट ने अजिंक्य रहाणे के साथ चार साल का किया करार

सियेट लिमिटेड ने भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे के साथ चार साल का करार किया है जिसमें रहाणे सियेट के बल्ले से खेलते नज़र आयेंगे। पिछले कुछ वर्षों में अजिंक्य रहाणे भारत के लिए तीनो ही फ़ॉर्मेट में एक उभरते हुए सितारे के रूप में निकलकर सामने आये हैं। रहाणे के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से कामयाबी उनके कदम चूम रही है और यही वजह है कि वो अब कई बड़ी कंपनियों के साथ भी जुड़ रहे हैं। रहाणे अब हर फ़ॉर्मेट में सिएट के बल्लों से खेलते नज़र आयेंगे और उनके बल्लों पर सिएट के लोगो दिखाई देंगे। रहाणे को उनके शानदार बल्लेबाज़ी अंदाज़ और लाजवाब टेक्निक के लिए जाना जाता है। चाहे मध्यक्रम हो या सलामी बल्लेबाज़ी रहाणे खुद को उस परिस्थिति में बखूबी ढाल लेते हैं और ऐसा ही कुछ नज़ारा हमें आईपीएल के सीजन-9 में भी देखने को मिला था। रहाणे बल्ले के साथ-साथ मैदान में बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं जो उन्हें मैदान में क्रिकेट के दौरान एक सम्पूर्ण खिलाड़ी बनाता है। रहाणे एक ऐसे खिलाड़ी है जो पिच और मौसम के अनुकूल खुद को बड़ी आसानी से ढाल लेते हैं और उसी प्रकार प्रदर्शन करते हैं। सिएट के प्रबंध निदेशक अनंत गोएंका ने कहा “हम बेहद खुश हैं कि अजिंक्य रहाणे हमारे साथ जुड़े हैं, वो एक लाजवाब खिलाड़ी हैं जो अब हर फोर्मेट में हमारे ब्रांड का प्रतिनिधित्व करते नज़र आयेंगे और ये हमारे लिए काफी गर्व की बात है। उनका शानदार बल्लेबाज़ी अंदाज़ और उनकी लाजवाब टेक्निक उन्हें एक महान खिलाड़ी बनाती है जो हमें और हमारे ब्रांड को बिल्कुल फिट बैठता है। उनके लाजवाब प्रदर्शन से हमारे ब्रांड को काफी फायदा पहुंचेगा और हमारा ब्रांड और भी कामयाब होगा, साथ ही साथ लोगो का सिएट पर भरोसा और भी बढ़ता नज़र आएगा। मैं और पूरा सिएट परिवार तहे दिल से उनका हमारे ब्रांड में स्वागत करता हूं और दुआ करता हूं कि वो इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे”। अब देखना ये है कि इस नए लोगो के साथ रहाणे और किन बुलंदियों तक पहुँचते हैं।