भारतीय क्रिकेटरों और बॉलीवुड स्टार्स के बीच होने वाले फुटबॉल मैच की टीमों का हुआ ऐलान

इस वर्ष भारतीय क्रिकेटरों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच फुटबॉल क्लासिको में रणबीर कपूर, एमएस धोनी और कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे। विराट कोहली की कप्तानी वाली ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब अभिषेक बच्चन की ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब से मुंबई के अँधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 15 अक्टूबर को भिड़ेगी।

Ad

विराट कोहली की 25 सदस्यीय टीम में भारतीय राष्ट्रीय हॉकी के कीपर पीआर श्रीजेश, टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रोहित शर्मा, आशीष नेहरा सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं। अभिषेक बच्चन की टीम में रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर जैसे सितारे शामिल हैं।

दोनों टीमों के पूरे खिलाड़ियों की सूची यहाँ देखी जा सकती है:

ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब

विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, शिखर धवन, केएल राहुल, पीआर श्रीजेश, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रोहन बोपन्ना, अनूप श्रीधर, युजवेंद्र चहल, बी मंगलदास, अनिरुद्ध श्रीकांत, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, एस बद्रीनाथ, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, पवन नेगी, दिग्विजय, रोहित शर्मा, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, जोंटी रोड्स, उमेश यादव।

ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब

अभिषेक बच्चन (कप्तान), रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य कपूर, अर्जुन कपूर, डिनो मोरिया, शूजित सरकार, कार्तिक आर्यन, अरमान जिन, शब्बीर आलुवालिया, सचिन जोशी, निशांत मेहरा, अपारशक्ति खुराना, जिम सर्भ, विवियन दसेना, कारन वीर मेहरा, राज कुंद्रा, आदर जैन, विक्रम थापा, रोहन श्रेष्ठा, मार्क रॉबिंसन, हरप्रीत बावेजा और शशांक खेतान।

पिछले वर्ष भी इस प्रकार का मैच बड़े खिलाड़ियों के नामों के साथ आयोजित किया गया था। उस समय मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। युवराज सिंह और केएल राहुल के गोल स्थगित कर दिए गए थे। मैच से प्राप्त होने वाला धन एक चैरिटी को दिया जाएगा। कोर्नस्टोन स्पोर्ट और जीएस एंटरटेनमेंट ने इस मैच का आयोजन कराने की पहल की है।

पिछले साल जिस तरह क्रिकेटरों और बॉलीवुड स्टार्स के बीच हुआ यह मुकाबला सफल रहा था, उससे एक बार फिर उसी तरह की सफलता की उम्मीद सभी को रहेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications