भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में शुक्रवार से शुरु होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका केपटाउन की पिच तैयार करने के लिए सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्यूरेटर की मदद ले रहा है। सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचूरियन के क्यूरेटर ब्रायन ब्लोय न्यूलैंड्स मैदान केपटाउन के क्यूरेटर एवन फ्लिंट की पिच तैयार करने में मदद करेंगे। दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट पार्क को सबसे जीवंत विकेटों में से एक माना जाता है और इसका श्रेय वहां के पिच क्यूरेटर ब्रायन ब्लोय को दिया जाता है। क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एक अधिकारी ने बताया कि टीम पिच में गति के साथ थोड़ा मूवमेंट भी चाहती है, क्योंकि इससे भारतीय टीम को दिक्कत होगी। यही वजह है कि हमने सेंचूरियन के पिच क्यूरेटर को यहां बुलाया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी पिच से केवल गति ही नहीं चाहते हैं बल्कि वे सीम मूवमेंट भी चाहते हैं। हम दक्षिण अफ्रीकी टीम के मजबूत पक्ष पर ध्यान दे रहे हैं और भारतीय टीम की कमजोरी को ध्यान में रखते हुए पिच तैयार कर रहे हैं। इसीलिए सेंचूरियन के पिच क्यूरेटर ब्रायन ब्लोय को यहां पर फ्लिंट की मदद के लिए बुलाया गया है। आधुनिक क्रिकेट में सभी घरेलू टीमें अपने मजबूत पक्ष को देखते हुए ही पिचेंं तैयार करवाती हैं। अधिकारी ने मुस्कुराते हुए कहा कि 2015 में इन दोनों टीमों के बीच भारत में हुई सीरीज को याद कीजिए तब भी ऐसा ही हुआ था। इसे भी पढ़ें: पहला टेस्ट केपटाउन में होना भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली है: अजय जडेजा कहा जा रहा है कि एवन फ्लिंट की अगुवाई में केपटाउन के ग्राउंड्समैन उस तरह की पिच नहीं तैयार कर पा रहे हैं जिस तरह की पिच टीम मैनेजमेंट चाहता है। इसकी सबसे बड़ी वजह वहां पर पानी की कमी भी है और इसी कारण एक दिन में 87 लीटर से ज्यादा पानी खर्च करने पर पाबंदी है। केपटाउन के ग्राउंड्समैन फ्लिंट ने कुछ दिन पहले कहा था कि हम एक हफ्ते में दो ही बार ग्राउंड में पानी डाल पा रहे हैं जिसकी वजह से पिच में उतनी नमी नहीं है। हम इस पिच पर हरी और पतली घास चाहते हैं ताकि गति प्रदान हो सके। इसके लिए सुबह थोड़ी बारिश की जरुरत है और दिन में धूप की। गौरतलब है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।