10 बल्लेबाज जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक लगाया 

Australia v South Africa - Second Test: Day 2
100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

# जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

Ad
जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद

पाकिस्तान के महानतम बल्लेबाजों में शुमार जावेद मियांदाद ने 1989 में भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेला था। लाहौर में भारतीय टीम ने पहली पारी में संजय मांजरेकर के 218 रनों की मदद से 509 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने शोएब मोहम्मद (203*) के दोहरे शतक एवं जावेद मियांदाद (145) के ऐतिहासिक शतक की मदद से 699/5 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हो गया।

Ad

# गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)

गॉर्डन ग्रीनिज
गॉर्डन ग्रीनिज

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेला। एंटिगा में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 260 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने गॉर्डन ग्रीनिज (149) और डेसमंड हेंस (167) के शतकों की मदद से 446 रन बनाये और 186 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मेजबानों ने एक पारी और 32 रनों से मैच पर कब्ज़ा किया।

Ad

# एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड)

एलेक स्टीवर्ट
एलेक स्टीवर्ट

इंग्लैंड के लिए 133 टेस्ट खेलने वाले दिग्गज विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट ने अपना 100वां टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 2000 में खेला था। ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 157 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने एलेक स्टीवर्ट (105) के ऐतिहासिक शतक की मदद से 303 रन बनाये और 146 रनों की बढ़त हासिल की।

Ad

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में ब्रायन लारा के शतक की मदद से 438/7 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 293 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन आखिरी दिन इंग्लैंड के स्कोर 80/1 रहा और मैच ड्रॉ हो गया।

# इंज़माम-उल- हक़ (पाकिस्तान)

इंज़माम-उल- हक़
इंज़माम-उल- हक़

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंज़माम-उल-हक़ ने अपना 100वां टेस्ट भारत के खिलाफ बैंगलोर में खेला था। पाकिस्तान ने पारी में यूनुस खान (267) के शानदार दोहरे शतक और इंज़माम-उल-हक़के 184 रनों की यादगार पारी की मदद से 570 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने वीरेंदर सहवाग (201) के दोहरे शतक की मदद से 449 रन बनाये और पाकिस्तान को 121 रनों की बढ़त हासिल हुई।

पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 261/2 के स्कोर पर घोषित की और भारत को जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन मेजबान टीम सिर्फ 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने 168 रनों से मुकाबला जीत लिया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications