10 बल्लेबाज जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक लगाया 

Australia v South Africa - Second Test: Day 2
100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

# रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महानतम बल्लेबाजों में शामिल रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट में एक बेहद ही अनोखा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज तक कोई बराबर नहीं कर पाया है। रिकी पोंटिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकार इतिहास रचा था।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 451/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग (120) के शतक की मदद से 359 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका को 92 रनों की बढ़त हासिल हुई और उन्होंने दूसरी पारी 194/6 के स्कोर पर पारी घोषित की और मेजबानों को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया। रिकी पोंटिंग ने कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए दूसरी पारी में भी एक शानदार शतक जड़ा और उनकी 159 गेंदों में खेली गई 143 रनों की नाबाद पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया।

# ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)

ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपना 100वां टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में खेला था। ओवल में इंग्लैंड की पहली पारी के 385 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 637/2 का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की और 252 रनों की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला ने शानदार तिहरा शतक लगाया और 311 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जैक्स कैलिस ने नाबाद 182 और ग्रीम स्मिथ ने अपने ऐतिहासिक टेस्ट में 131 रन बनाये।

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 12 रनों से मुकाबला जीत लिया।

# हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

हाशिम अमला
हाशिम अमला

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हाशिम अमला ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेला था। जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में हाशिम अमला (134) और जेपी डुमिनी (155) के शतकों की मदद से 426 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 131 और दूसरी पारी में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 118 रनों से मुकाबला जीता।

# जो रुट (इंग्लैंड)

जो रुट
जो रुट

जो रुट ने फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेला। रुट ने मैच की पहली पारी में 218 रन बनाये और 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 337 रन बनाये। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 178 रन बनाये और जीत के लिए मिले 420 रनों के लक्ष्य के सामने मेजबान टीम सिर्फ 192 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने मैच 227 रनों के बड़े अंतर से जीता।

# डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने दिसंबर 2022 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा और जो रुट के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 189 रनों का मामूली स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में डेविड वॉर्नर के 200 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी बढ़त हासिल की। डेविड वॉर्नर दोहरा शतक लगाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now