National T20 Cup (CEP vs SIN) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला Central Punjab और Sindh के बीच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर में खेला जाने वाला है।।
Central Punjab की टीम ने लीग स्टेज में 10 मैच खेले थे, जिसमें टीम को 6 में जीत और 4 में हार मिली थी। दूसरी तरफ Sindh की टीम 10 मैचों के बाद तीसरे स्थान पर रही थी। दोनों टीमों में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से अच्छे मुकाबले की उम्मीद है।
CEP vs SIN के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
Central Punjab
अहमद शहजाद, हुसैन तलत, मुहम्मद अखलाक, इरफान खान, सैफ बदर, फहीम अशरफ, मुहम्मद फैज़ान, कासिम अकरम, वहाब रियाज, अहमद सैफी अब्दुल्लाह और समीन गुल।
Sindh
शरजील खान, खुर्राम मंजूर, शान मसूद, मोहम्मद ताहा, हसन मोहसिन, मोहम्मद अफज़ल, दानिश अजीज़, रुमान रईस, मोहम्मद हसनेन, मीर हमज़ा और अबरार अहमद।
मैच डिटेल
मैच - Central Punjab, दूसरा सेमीफाइनल
तारीख - 12 अक्टूबर 2021, 8 PM IST
स्थान - लाहौर
पिच रिपोर्ट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अच्छे विकेट देखने को मिले हैं और इसमें बल्लेबाजों का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। इस मैच में भी इसी प्रकार के विकेट मिलने की संभावना है। हालांकि यह नॉकआउट मैच है और इसी वजह से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बुरा विकल्प नहीं रहेगा। 180 से ऊपर का स्कोर यहां पर अच्छा माना जा सकता है।
CEP vs SIN के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मुहम्मद अखलाक, अहमद शहजाद, शरजील खान, शान मसूद, मुहम्मद फैजान, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, दानिश अजीज, वहाब रियाज, रुमान रईस और मोहम्मद हसनेन।
कप्तान - शरजील खान, उपकप्तान - फहीम अशरफ
Fantasy Suggestion #2: मुहम्मद अखलाक, अहमद शहजाद, शरजील खान, शान मसूद, सैफ बदर, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, दानिश अजीज, वहाब रियाज, रुमान रईस और अबरार अहमद।
कप्तान - वहाब रियाज, उपकप्तान - शान मसूद