श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, हालांकि वापसी की कोशिश कर रहे युवराज सिंह को जगह नहीं मिली है। उनको टीम में शामिल नहीं किए जाने का कारण भी सामने आया है। टीम की घोषणा करने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने इसका कारण बताया। उन्होंने कहा कि फिटनेस की वजह से युवराज को टीम में जगह नहीं मिली इसके अलावा उन्होंने हाल के दिनों में किसी चुनौतीपूर्ण प्रतिस्पर्धा में हिस्सा भी नहीं लिया है। इससे पहले युवराज सिंह ने खुद अपने फिटनेस को लेकर कहा था कि वो अभी फिट नहीं हैं। यूनिसेफ के कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा था कि मैं फिटनेस टेस्ट में फेल हो रहा हूं। हालांकि पिछले 3 फिटनेस टेस्ट मैं पास नहीं कर पाया लेकिन कल मैंने ये टेस्ट पास कर लिया है। गौरतलब है युवराज सिंह काफी समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 30 जून को एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही वो टीम से बाहर हैं। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में उन्होंने 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 27 रन बनाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी में वो जरुर टीम का हिस्सा थे। फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाने की वजह से उन्हें टीम में नहीं शामिल किया जा रहा था। श्रीलंका के खिलाफ टी20 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया, जिसमें युवराज सिंह का नाम नहीं था। वहीं दक्षिण अफ्रीका के चुनौतीपूर्ण दौरे को देखते हुए कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, ताकि एक बड़ी श्रृंखला से पहले वो तरोताजा महसूस कर सकें। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला खेलनी है।