दांतो की सर्जरी के बाद चमीका करुणारत्ने ने लिखा सन्देश, सभी का आभार व्यक्त किया 

Ankit
फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे करुणारत्ने
फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे करुणारत्ने

हाल ही में श्रीलंकाई खिलाड़ी चमीका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) को इस समय खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में कैच पकड़ते समय गंभीर चोट लगी थी। उनके चार दांत टूट गए थे। चमीका की चोट इतनी गंभीर थी कि उनके होंठ पर 30 टांके भी लगे। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी। इस बीच अपनी सफल सर्जरी के बाद उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया है।

चमीका ने डॉक्टर, एम्बुलेंस ड्राइवर, अपने फैंस और इस दुर्घटना में उनकी सहायता करने वाले सभी लोगों का अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने दुर्घटना के बाद मेरा ख्याल रखा। मैं अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, मुझे जल्दी से लेकर जाने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर और मेरा ख्याल रखने वाले लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं उन सभी का भी शुक्रगुजार हूं, जो मेरे साथ खड़े रहे और जिन्होंने मेरा हर संभव समर्थन किया। मैं आप लोगों के लिए आगे भी खेलना भी जारी रखूंगा।'

यह घटना लंका प्रीमियर लीग के चौथे मैच में देखने को मिली थी। बता दें चमिका कैंडी फाल्कंस का हिस्सा हैं। बीते बुधवार को खेले गए मैच में कैंडी का सामना गाले ग्लैडिएटर्स से हुआ। ग्लैडिएटर्स की पारी के चौथे ओवर के दौरान बल्लेबाजी कर रहे नुवानिदू फर्नांडो ने शॉट लगाया, जिसे लपकने के लिए चमिका ने पीछे की ओर दौड़ लगाई। चमिका ने यह कैच सफलतापूर्वक लपक लिया लेकिन गेंद सीधे उनके मुंह पर लगी। इसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए थे और बाद में उन्होंने अपनी सर्जरी की जानकारी दी।

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ी चोटिल होते रहते हैं। ज्यादातर तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाज चोटिल हो जाते हैं या फिर फील्डिंग करते हुए खिलाड़ी चोट का शिकार हो जाते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now