दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक का मानना है कि डेल स्टेन उनके देश कि तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के दावे के साथ मैदान में वापसी नहीं भी कर पाते हैं तब भी उन्हे दक्षिण अफ्रीका के बेस्ट टेस्ट गेंदबाज के रूप मे याद किया जाएगा | 33 वर्षीय तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन दांये कंधे की हड्डी मे फ्रेक्चर हो गया था | पोलक ने कहा कि स्टेन की टेस्ट क्रिकेट मे वापसी के बारे मे सवाल जरूरी हो जाता है | पोलक ने शनिवार को एबीसी रेडियो को बताया “उम्र, चोट का प्रकार और रीकवर होने मे लगने वाला समय आदि बातें मायने रखती है | इस दौरान उन्हे ऑपरेशन से भी गुजरना होगा | यह उनके लिए एक बड़ा झटका है |” चोटिल होने से पूर्व स्टेन ने डेविड वॉर्नर को 97 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर टेस्ट क्रिकेट मे अपना 417 वां शिकार करते हुए शॉन पोलक के सर्वाधिक टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड के और करीब आ गए थे | पोलक ने आगे कहा “मैं स्टेन को होटल के कमरे मे रखी शैम्पेन की बोतल गिफ्ट करूंगा क्योंकि यह सब समय की बातें होती है | स्टेन हमारे देश के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के योग्य खिलाड़ी हैं | दक्षिण अफ्रीका द्वारा उत्पादित तेज गेंदबाजों में वे एक शानदार स्ट्राइक गेंदबाज हैं | वे रिकॉर्ड तोड़ने के हकदार हैं इसलिए मैं उनकी वापसी की कामना करता हूँ |” इससे पूर्व स्टेन ने कहा था “मुझे रीकवर होने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा | यह समय वापस आने के लिए कम नहीं है | गौरतलब है कि बीते दिसंबर मे भी कंधे की चोट के बाद स्टेन जल्दी ही वापस आ गए थे | पर्थ के WACA में चैनल 9 से बातचीत के दौरान स्टेन ने कहा “मैं कुछ समय से इस प्रकार की चोटों से निपट रहा हूँ, इसलिए मुझे कुछ लंबा समय लेना चाहिए |” इसी क्रम मे स्टेन ने आगे कहा “मैं टी20 विश्वकप, आईपीएल आदि टूर्नामेंट्स में खेलने का इच्छुक था मगर ऐसा नहीं हो सका | इसलिए मुझे ठीक होने के लिए समय लेने की जरूरत है |” स्टेन के बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका के बचे हुए तेज गेंदबाजों में फिलैन्डर और रबाडा पर WACA मे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का बोझ बढ़ गया है | स्टेन के जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज फिलैन्डर ने कहा “यह एक ज़िम्मेदारी है जिसे टीम के बाकी सदस्यों ने अच्छी तरह से लिया है और हम स्टेन के लिए पर्थ टेस्ट मैच जीतना चाहेंगे |”