साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला गजब की फॉर्म मे हैं। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में उन्होंने 2 शतक लगाए और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 73, 24 और 55 रनों की पारी खेली। वनडे मैचो में अमला का औसत 50 का है और उनके नाम 24 शतक हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन भी बनाए हैं। आईपीएल में 2 शतक लगाकर उन्होंने दिखा दिया कि वो टी-20 के भी बेहतरीन प्लेयर हैं और तेजी से रन बना सकते हैं। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 142 से भी ऊपर का रहा और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 10 पारियो में उन्होंने 420 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका को एक अच्छी शुरुआत मिलती है और वो अंत तक खड़े रहकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं।
Edited by Staff Editor