क्रिस मॉरिस, ड्वेन प्रीटोरियस और एंडिले जैसे ऑलराउंडरों के रुप में दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ बड़े हार्ड हिटिंग ऑलराउंडर हैं। जो कि आखिर के ओवरो में आकर धुंआधार बल्लेबाजी कर सकते हैं। क्रिस मॉरिस तेजी से गेंदबाजी करते हैं और स्विंग भी काफी अच्छा कराते हैं। डेथ ओवरो में उनकी लेंथ काफी अच्छी रहती है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए डेथ ओवरो में वो लंबे-लंबे छक्के मारते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वेन पर्नेल ने ससेक्स के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में ओपनिंग की और अर्धशतकीय पारी खेली। इसलिए वो भी आखिर के ओवरो में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं कगिसो रबाडा की अगर बात करें तो वो इस वक्त गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हैं। इसके अलावा टीम के पास मोर्ने मोर्कल के रुप में भी काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं। हालांकि अगर साउथ अफ्रीका की टीम 3 ऑलराउंडरों के साथ उतरती है तो उसे मोर्ने मोर्कल को बाहर बैठाना पड़ेगा। लेकिन कुल मिलाकर अगर देखें तो प्रोटियाज की गेंदबाजी और उनके ऑलराउंडर काफी बेहतरीन हैं।