भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार की सुबह एक आपात बैठक की घोषणा की। यह बैठक इंग्लैंड के मैनचेस्टर में सोमवार को हुए बम धमाकों को लेकर होनी है। इन बम धमाकों के बाद टीम इंडिया की सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए बोर्ड ने यह कदम उठाया है। भारतीय टीम को अपने खिताब की रक्षा करने के लिए जल्द ही इंग्लैंड के लिए उड़ान भरनी है। धमाकों की बात करें, तो ये अरियाना ग्रैंड के एक सिंगिंग कॉन्सर्ट के दौरान कुछ धमाके हुए। यह कॉन्सर्ट सोमवार को देर रात इंग्लैंड के मैनचेस्टर में चल रहा था। ग्रेट मैनचेस्टर पुलिस ने तेजी से मरने वालों का पता लगाते हुए 19 लोगों के मरने की पुष्टि की है और 50 लोगों के घायल होने की ख़बरें भी आई है। यह हमला नामी मैनचेस्टर अरेना जगह पर हुआ। इन धमाकों के बाद क्रिकेट जगत भी हैरान है क्योंकि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में होना है और इसके शुरू होने में काफी कम समय बचा है। भारतीय टीम के इस टूर्नामेंट में होने वाले मैचों के स्थल मैनचेस्टर के काफी नजदीक ही हैं, ऐसे में बोर्ड का चिंतित होना लाजमी है। रिपोर्टों के अनुसार इसी वजह से बीसीसीआई ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को एक आपात मीटिंग के लिए कहा है। अधिकारी सभी पहलूओं का गौर से अध्ययन करेंगे और भारतीय टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने सम्बन्धी चीजों पर ध्यान देंगे। गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जा चुकी है और आईसीसी की तरफ से अभ्यास मैचों का कार्यक्रम भी घोषित हो गया है। भारतीय टीम को 28 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ द ओवल में अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद 30 मई को दूसरा और अंतिम अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ इसी मैदान पर होना है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। टीम इंडिया के फैन्स इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।