भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भारतीय टीम के साथ जुड़े रहने के लिए कहा है। हालांकि दोनों का करार इस साल मार्च में खत्म हो गया था। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'यह तय हो चुका है कि भारतीय टीम का सपोर्टिंग स्टाफ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं बदला जाएगा। बीसीसीआई ने केवल मात्र एक बदलाव करते हुए, भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में कपिल मल्होत्रा को नियुक्त किया है। बांगर और श्रीधर ने अपने कार्यकाल को चैंपियंस ट्रॉफी तक रखने की बात रखी तो बीसीसीआई ने उस फैसले को मानते हुए, उनका कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी तक करने का तय किया है।' आपकों बता दे कि टीम के सपोर्टिंग स्टाफ में कपिल मल्होत्रा को भारतीय टीम का मैनेजर बनाया गया है। उनको अनिल पटेल के स्थान पर नियुक्त किया गया है। कपिल ने मैनेजर की जिम्मेदारी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान भी संभाली थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई प्रबंधक समिति और बीसीसीआई आने वाले समय के लिए सपोर्टिंग स्टाफ के बारे में चर्चा करने वाले है। इस चर्चा का केंद्र बिंदु बीसीसीआई द्वारा नियुक्त किये गए सभी कोचों का आईपीएल में किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़ना होगा। इस चर्चा को लेकर प्रबंधक समिति बीसीसीआई को कड़े आदेश दे सकती है। संजय बांगर भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाज रह चुके है। साथ ही घरेलू क्रिकेट में बांगर रेलवेज की तरफ से खेला करते थे। उनके मार्गदर्शन में मौजूदा भारतीय टीम की बल्लेबाजी दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से एक है। बांगर के साथ टीम के फील्डिंग कोच श्रीधर ने भी टीम की फील्डिंग को नए मुकाम पर पहुंचाया है। दोनों का टीम के साथ जुड़े रहना टीम के लिए फायदेमंद होगा। भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान 4 जून से चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत भी अपने 2013 में जीते चैंपियंस ट्रॉफी ख़िताब का बचाने मैदान में उतरेगा।