ICC Champions Trophy 2017: भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड की पिचों को लेकर हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में इंग्लैंड की पिचों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह समझना बहुत मुश्किल है कि वर्तमान में इंग्लैंड की पिचों पर गेंद स्विंग क्यों नहीं हो रही है। भुवनेश्वर कुमार ने यह भी माना कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में यहां गेंद अच्छी तरह से स्विंग हो रही थी, जिसके बाद अब टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने एक इन्टरव्यू में कहा, "इस बार इंग्लैंड में गेंद स्विंग क्यों नहीं हो रही?,"इस बात को समझ पाना काफी कठिन है। मेरे अनुसार इंग्लैंड में 2013 में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद भली-भाँती स्विंग हो रही थी, लेकिन इस बार यह किसी भी तेज़ गेंदबाज़ के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वाकई में यह गेंदबाजों के लिए हैरानी वाली बात है।" उन्होंने कहा, "जब आपको स्विंग प्राप्त नहीं हो पाती, तब आपको दिशा में परिवर्तन करना होता है। आपको अधिकतर गेंदें फुल-लेंग्थ पर डालनी होती हैं, जिससे बल्लेबाज़ खुलकर शॉट्स खेलने में कामयाब नहीं हो सके।" आपको बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में 27 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ने अब तक 22.3 ओवर डाले हैं, जहां उन्होंने 4.44 की इकॉनमी से 100 रन खर्च किए हैं, वहीँ उन्होंने केवल 4 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ रहा है। भारत ने अपने आखिरी मुकाबले में मजबूत दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में आसानी से हराकर सभी को चौंका दिया था। रविवार को खेले गए इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 72 गेंद शेष रहते 8 वेकेट से पराजित किया था। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 191 के स्कोर पर ही समेट दिया था। गौरतलब है कि टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमी-फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जहां इस टीम को 15 जून को बांग्लादेश के खिलाफ बर्मीघम के खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेलने उतरना है।