भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहले ही ओवर में हेट्रिक लेने वाले तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने ख़िताब की रक्षा करने में कामयाब होगी। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत एक जून से इंग्लैंड एंड वेल्स में होगी। इरफ़ान पठान ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'भारतीय खिलाड़ी अभी शानदार फॉर्म में हैं, टीम शानदार लय में है। भारतीय टीम में सिलेक्ट हुए सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के अपने सिलसिले को जारी रखते हुए इस बार ख़िताब की रक्षा करने में सफल रहेगी। मेरे लिए गर्व की बात रही कि मैं भी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा था और हम ख़िताब जीतने में कामयाब रहे थे। इस बार भी हम भारत को जीतते हुए देखना चाहेंगे क्योंकि वो टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है।' यह भी पढ़ें : कपिल देव के मुताबिक भारत नहीं बल्कि इंग्लैंड जीत सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने फ़ाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर ख़िताब को दूसरी बार अपने नाम किया था। तब पठान भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनको खेलने के मौके कम मिले थे। भारतीय टीम ने इस साल घरेलू जमीन पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को लगातार हराने के बाद टीम अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है। वन-डे में भी भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड को आसानी के साथ हराया और सीरीज अपने नाम की। इसके अलावा इरफ़ान पठान ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में कहा, 'भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे युवा और अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिली है। यह सभी शानदार फॉर्म में हैं। भुवी और बुमराह ने आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी की, तो शमी और यादव के पास अच्छा पेस और नियंत्रण है। इंग्लैंड की परिस्थितियां भी तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहने की उम्मीद है। ऐसे में भारतीय गेंदबाज अपने शानदार प्रदर्शन को बरक़रार रखना चाहेंगे ताकि भारतीय टीम के ख़िताबी जीत में अहम भूमिका निभा सके।