जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज : ग्लेन मैक्ग्रा

Rahul

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने चेन्नई में मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए जसप्रीत बुमराह की तारीफों के पुल बांधे है। मैक्ग्रा इस समय चेन्नई में MRF पेस फाउंडेशन में मेंटर की भूमिका में खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजी के गुर सिखा रहे है। दिग्गज मैक्ग्रा ने बुमराह के बारे में कहा कि वह बहुत ही जल्द सीखने वाला तेज गेंदबाज है, उनके गेंदबाजी एक्शन से उनको सीमित ओवरों में उपलब्धियां मिलती है। बुमराह आखिरी के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते है। अगर वह सही गति के साथ अपनी लेंथ पर भी ध्यान दे, तो वह शानदार गेंदबाज बनकर सबके सामने आएँगे। बुमराह अपने गेंदबाजी में कमाल का मिश्रण करते है, उनकी यॉर्कर गेंद भी सटीक स्थान पर गिरती है। अगर वह अपने आप को लगातार अच्छा करते रहे, तो भारतीय टीम के लिए वह सफल गेंदबाज साबित होंगे। 47 वर्षीय ने माना कि अगर बुमराह ने इंग्लैंड की परिस्थितियों को जल्द से जल्द समझ लिया, तो पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले में वह बेहतरीन गेंदबाजी करेंगे। मैक्ग्रा ने भारत-पाकिस्तान के मुकाबलें को लेकर कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच में हमेशा से बड़ा मैच होता रहा है। दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में है। हम पाकिस्तान को भी कम नहीं आंक सकते, उनके पास भी अनुभवी तेज गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाजी लाइन अप है। भारत मैच में भले ही सबकी फेवरेट हो, लेकिन पाकिस्तान का दिन होने पर वह पलटवार कर सकती है। दोनों के बीच होने वाला मुकाबला बेहद रोमांचित होने वाला है।' भारतीय टीम के लिए 2 साल से ज्यादा समय से खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी की काबिलियत पर टीम में स्थान पक्का किया है। वह भारत के लिए तेज गेंदबाजी की अहम कड़ी बन चुके है, उनका टीम में होना टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूत करता है। बुमराह की ख़ास बात आखिरी के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करना होती है। मैक्ग्रा ने अपनी बातचीत के दौरान भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेमीफाइनल की टीमें बताया है। उन्होंने इसके साथ ही मिचेल स्टार्क को विश्व का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बताया है। मैक्ग्रा MRF पेस फाउंडेशन के डायरेक्टर है। 2012 में डेनिस लिली के स्थान पर उनको इस पद पर न्युक्त किया गया था। वह लगातार अपनी इस एकेडमी में तेज गेंदबाजों को ट्रेनिंग देते है साथ ही नए उभरते चेहरे को सबके सामने लाने का प्रयास करते है।