ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने हाल ही में अपनी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ से आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चार तेज़ गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई एकादश में खिलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने माना है कि इंग्लैंड में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में कंगारू टीम का तेज़ गेंदबाजी आक्रमण चार तेज़ गेंदबाजों की मौजूदगी में काफी आक्रामक रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चोटिल हो जाने के कारण पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और जेम्स पैटिनसन के साथ उन्हें खेलने का मौका कभी नहीं मिला। मिचेल स्टार्क के अनुसार "हम कभी एक साथ नहीं खेल सके, हालांकि हम रैंकिंग में एक साथ रहते आए हैं, लेकिन अभी तक मैदान में एक साथ नहीं हो सके हैं, मेरे हिसाब से इसकी वजह हम सबका चोटिल हो जाना है।" इसके बाद बाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज़ ने अपने ऊपर भरोसा जताते हुए कहा कि अगर कप्तान स्टीव स्मिथ और टीम प्रबंधक इजाज़त देते हैं, तो जून में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हमारी टीम का तेज़ गेंदबाजी आक्रमण चार तेज़ गेंदबाजों की मौजूदगी में काफी पैना हो सकता है। जिसकी बदौलत हम विपक्षी टीम के अच्छे से अच्छे बल्लेबाजी क्रम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। मिचेल स्टार्क ने कहा "चार तेज़ गेंदबाजों के सहारे कंगारू टीम का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो जाएगा, जिससे हम विपक्षी टीमों पर दबाव बना सकते हैं।" आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क चोटिल हो जाने के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे थे, जो अब बिलकुल फिट हो चुके हैं और अगले महीने इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीँ जोश हेज़लवुड भी फिट हो चुके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इंग्लैंड में तेज़ गति की पिचों पर ऑस्ट्रेलिया अपने एकादश में चार तेज़ गेंदबाजों को उतारता है या नहीं।