Champions Trophy 2017: अजहरुद्दीन के अनुसार रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर होगी मुश्किल

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि रोहित शर्मा के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी में एक बार फिर भारत के लिए ओपनर के रूप में खेलना आसान नहीं होगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित द्वारा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने पर उन्हें आश्चर्य हुआ।

DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अजहर ने कहा "जब आप एक ओपनर बल्लेबाज हो, तो आपको ओपन करना चाहिए। मैं हमेशा महसूस करता हूं कि श्रेष्ठ खिलाड़ियों को शुरुआती 20 ओवरों में खेलना चाहिए। अगर आपके सबसे अच्छे खिलाड़ी टी20 में अंतिम 8 से 10 ओवर और वन-डे में 30 ओवर के बाद बल्लेबाजी के लिए आते हैं, तो कोई उपयोग नहीं है। रोहित शर्मा अच्छे खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियंस के लिए उन्हें नंबर 3, 4 और पांच पर खेलते हुए देखकर मुझे आश्चर्य हुआ।"
आगे अजहर ने कहा "उन्हें तेजी से स्पॉट का उपयोग करना होगा। सीधा जाकर ओपन करना उनके लिए मुश्किल होने वाला है क्योंकि परिस्थितियां अलग है। वे चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और सभी बातें उनके दिमाग में रहेगी।" अजहरुद्दीन ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के जीतने की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा "अगर वे टूर्नामेंट नहीं जीते, तो मुझे निराशा होगी। वे काफी चीजों से सुसज्जित हैं। हमारे पास श्रेष्ठ बल्लेबाजी और गेंदबाजी है, हमें श्रेष्ठ स्पिनर भी मिले हैं।"
हालांकि रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, रोहित ने 25.63 की औसत से महज 282 रन बनाए हैं, इसमें तीन अर्धशतक शामिल है। 30 वर्षीय बल्लेबाज ने नम्बर 3 या 4 पर बल्लेबाजी की है लेकिन निरंतरता के मामले में अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए उन्हें ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना गया है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उनके ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमें भी शामिल है।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications