पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने भारतीय चयन समिति से गौतम गंभीर पर नज़र बनाए रखने का अनुरोध किया है। आपको बता दें एक जून से इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ होने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम का चयन आने वाले दिनों में संभव है। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में अभी तक उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। जहां गंभीर ने 11 मैचों में लगभग 52 के औसत से 411 रन बनाए हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट 134 रहा है। आईपीएल 10 में गंभीर हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर (पहला) के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूचि में दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे गांगुली ने इंडिया डॉट कॉम से कहा "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गौतम गंभीर भारतीय टीम में शामिल होने योग्य हैं। वह फ़िलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मैंने गंभीर को काफी समय से खेलते हुए देखा है। उनकी क्रिकेट के प्रति इच्छाशक्ति अभी भी बाकि है और वह अपने आप को भारतीय टीम में दोबारा से देखना चाहते हैं।" गौतम गंभीर ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में खेला था। हालाकिं गंभीर ने टेस्ट मैचों में अपनी वापसी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ की थी, लेकिन मुरली विजय और केएल राहुल के शानदार फॉर्म में होने और ज्यादा मौके न मिलने की वजह से उनको फिर से टीम के बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी उनका टीम में चयन नहीं हो पाया था। गांगुली ने केएल राहुल की चोट पर रौशनी डालते हुए चयनकर्ताओं को इशारा किया है और उनको बताने की कोशिश की है कि राहुल के चोटिल होने के कारण अब चयनकर्ताओं को गंभीर के प्रदर्शन पर भी नजर रखना जरुरी है। गौतम एक शानदार बल्लेबाज हैं, उनका अनुभव भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में लाभदायक साबित हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में रोहित शर्मा के पार्टनर रहे शिखर धवन का प्रदर्शन इस आईपीएल सत्र मिला-झुला रहा है। साथ ही ऋषभ पंत, संजू सैमसन, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी जैसे युवा बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान केन्द्रित किया है। गौतम गंभीर के चयन को लेकर गांगुली की बड़ी प्रतिक्रिया पर चयनकर्ताओं पर नजर बनी रहेगी। अब यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि चयनकर्ता किस प्रकार से टीम का चयन करेंगे।