ICC Champions Trophy: आईसीसी ने अभ्यास मैचों का कार्यक्रम घोषित किया

ICC TROPHY

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के अभ्यास मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि ये मैच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जाएंगे। जिनका आयोजन 26 मई से 30 मई तक किया जाएगा। इस दौरान 6 अभ्यास मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद 1 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। जहां इस इवेंट का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा। बताते चलें कि सबसे पहला अभ्यास मैच 26 मई को लंदन में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। जिसके बाद 27 मई को बर्मिंघम में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा अभ्यास मैच खेला जाएगा। इसके बाद 28 मई को लंदन में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलने उतरेगी। जिसके बाद 29 मई को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान, 30 मई को न्यूजीलैंड और श्रीलंका तथा 30 मई को ही भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच खेले जाएंगे। साथ ही भारत के दोनों अभ्यास मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर भी आयोजित किया जाएगा। इसके बाद टूर्नामेंट के सभी मैच 1 जून से लेकर 18 जून के बीच खेले जाएंगे। जिसमें आईसीसी एकदिवसीय विश्व रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमें शामिल होंगी। जहां बांग्लादेशी टीम 2006 के बाद पहली बार आईसीसी के इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी-अपनी एकदिवसीय टीम की घोषणा की थी। जहां दक्षिण अफ़्रीकी चयनकर्ताओं ने अपनी टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन को बाहर का रास्ता दिखा सभी को चौंका दिया था। लेकिन उन्होंने अपनी टीम में तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल को शामिल किया था, साथ ही केशव महाराज को भी टीम का हिस्सा बनाया गया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी एकदिवसीय टीम में जेम्स पैटिंसन को एक साल बाद वापस बुलाकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया था। आपको बता दें कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के 'बी' ग्रुप में शामिल है। जहां भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें इस ग्रुप में शामिल हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है: