पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस खान ने विश्वास जताया है कि 4 जून को भारत के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले में सरफराज अहमद की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। यूनिस खान ने पाकिस्तानी अख़बार द डॉन से बातचीत में कहा 'पाकिस्तान टीम में काबिलियत है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में भारतीय टीम को मात दे सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भी पाकिस्तान टीम भारतीय टीम से शानदार रही है।' पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रहे यूनिस खान ने आगे कहा कि इंग्लैंड में पिच काफी अच्छी दिख रही है और चैंपियंस ट्रॉफी में 400 रन भी कोई टीम आसानी के साथ चेस कर सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 3 मैच खेले हैं और 2-1 से चैंपियंस ट्रॉफी में वो आगे चल रही है, लेकिन अगर बात वर्ल्ड कप की करें तो भारत के साथ हुए 11 मुकाबलों में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी है। यूनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की अहम कड़ी फील्डिंग विभाग को बताया है और साथ ही फील्डिंग पर ज्यादा ध्यान देने को कहा है। यूनिस ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के खत्म होते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। दिग्गज बल्लेबाज ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में सरफराज खान पाकिस्तान टीम के कप्तान होंगे, उनका यह कप्तानी के रूप में आईसीसी का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा।पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैच खेले थे, जहाँ उन्होंने जीत हासिल की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। भारत इस समय पाकिस्तान से मजबूत टीम दिखाई दे रही है और अपने वनडे प्रदर्शन से भी भारत पाकिस्तान के मुकाबले मजबूत है। इन दोनों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकबला 4 जून को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में दोनों के बीच हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था।