India vs Bangladesh : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टीम इंडिया ने पिछली बार बांग्लादेश को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और अब एक बार फिर से भारत और बांग्लादेश का चैंपियंस ट्रॉफी में आमना-सामना होगा। वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि किसे मौका मिल सकता है और किसे ड्रॉप किया जा सकता है।
इसी बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से जुड़ा अहम अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक धाकड़ गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाएगा। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होने वाले पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से हर्षित राणा का पत्ता कट सकता है। इसकी बजाय अर्शदीप सिंह को खिलाया जा सकता है।
हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में मिली थी जगह
हर्षित राणा की अगर बात करें तो वो पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। उन्हें बाद में टीम में शामिल किया गया। जसप्रीत बुमराह के इंजरी की वजह से बाहर होने के बाद हर्षित राणा को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई थी। उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा भी रहा है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें अभी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने के चांस कम ही दिखाई दे रहे हैं।
हर्षित राणा को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की एक वजह यह भी हो सकती है कि अभी उन्हें बहुत ज्यादा मैचों का अनुभव नहीं है। वनडे डेब्यू करने से पहले हर्षित राणा ने केवल 16 लिस्ट ए मैच खेले थे। ऐसे में यह साफ तौर पर दिखाई पड़ता है कि उनके पास लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में काफी कम अनुभव है। अनुभव के बिना चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में हर्षित को उतारना एक बड़ा जुआ है।
वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह की बात करें तो वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा रहे थे और भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। वो बड़े टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के लिए कई मुश्किल ओवर डाल चुके हैं। इसी वजह से उनको शायद प्राथमिकता दी जा रही है।