Champions Trophy Commentary Panel: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सफर शुरू होने में अब 1 दिन से भी कम का वक्त बचा है। इस मेगा इवेंट की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जहां एक तरफ आईसीसी और मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में कोई कमी नहीं रखना चाहती है। तो वहीं दूसरी तरफ टूर्नामेंट के लिए ब्रॉडकास्टर जियोस्टार ने भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है।
जियोस्टार ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार की कमेंट्री टीम
इस ब्लॉकबस्टर टूर्नामेंट के लिए सभी क्रिकेट टीमें तैयार हैं। तो अब कमेंट्री पैनल की टीम भी तैयार हो चुकी है। जहां जियोस्टार ने ने अपनी कमेंट्री टीम को अंतिम रूप दे दिया है। जिसमें भारत-पाकिस्तान के एक से एक दिग्गजों को शामिल किया है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट को लेकर जियोस्टार ने कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। जिसमें हिंदी भाषा से लेकर भारत की स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री के लिए भी एक बड़ा पैनल तय किया है।
9 भाषाओं में होगी टूर्नामेंट की कमेंट्री
इस इवेंट का लाइव प्रसारण और ब्रॉडकास्टिंग का जिम्मा स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के हाथ में है। जहां इस टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री 9 भाषाओं में की जाएगी। इसके लिए भारत और पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों को कमेंट्री पैनल में जोड़ा है। जिसमें जो अब अलग-अलग भाषाओं में इस टूर्नामेंट के मैचों की कमेंट्री करेंगे।
रैना, बद्रीनाथ, मांजरेकर से लेकर वकार यूनिस और वहाब रियाज शामिल
इसमें हिंदी कमेंट्री पैनल की बात करें तो इसमें भारत के पूर्व दिग्गजों में संजय मांजरेकर, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, संजय बांगर, आकाश चोपड़ा और दीप दासगुप्ता जैसे बड़े नामी कमेंटेटर शामिल हैं। इसके अलावा पाकिस्तान से वहाब रियाज और वकार यूनिस का नाम भी शामिल किया गया है।
तो वहीं इसके अलावा कमेंट्री पैनल में दूसरी स्थानीय भाषाओं के लिए भी दिग्गजों को शामिल किया है। जिसमें पूर्व से लेकर मौजूदा क्रिकेटर्स के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में हनुमा विहारी, अभिनव मुकुंद, एमएसके प्रसाद, आर श्रीधर, मुरली विजय, एस बद्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, सुनील जोशी, केदार जाधव जैसे दिग्गज हैं।